
जबलपुर। शहर के सौंदर्य और नागरिकों के आकर्षण का केंद्र, भंवरताल गार्डन में बहुप्रतीक्षित फव्वारे (फाउंटेन) का ट्रायल सफलतापूर्वक शुरू कर दिया गया है। इस शानदार पहल से जल्द ही गार्डन की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे और यह स्थान नागरिकों के लिए आनंद की अनुभूति का केंद्र बन जाएगा।
निगमायुक्त ने किया निरीक्षण
निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर फाउंटेन के ट्रायल कार्य का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरिंग और उद्यान विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फव्वारा अपनी पूरी भव्यता के साथ कार्य करे। उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
जल्द ही होगा आम जनमानस को समर्पित
निगमायुक्त ने बताया कि ट्रायल सफल रहा है और अब पूरी तैयारी की जा रही है कि एक से दो दिन के भीतर ही इस आनंद की अनुभूति को आम जनमानस के लिए समर्पित कर दिया जाए। भंवरताल गार्डन का यह फव्वारा सिर्फ एक जल संरचना नहीं, बल्कि शहर के नागरिकों के लिए सुकून, सौंदर्य और सकारात्मक ऊर्जा का नया स्रोत बनने जा रहा है। निगमायुक्त ने बताया कि फाउंटेन शुरू कराने का उद्देश्य शहर के प्रमुख स्थानों को और अधिक आकर्षक बनाना है ताकि नागरिक यहां आकर शांति और आनंद महसूस कर सकें। भंवरताल गार्डन का यह नया स्वरूप निश्चित रूप से जबलपुर की सुंदरता को बढ़ाएगा। जैसे ही यह फाउंटेन आम जनता के लिए खुलेगा, गार्डन में आने वाले लोगों को एक अद्भुत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य देखने को मिलेगा। निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त के साथ
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved