
सागर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले की देवरी तहसील में रविवार की सुबह एक यात्री बस और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले सभी युवा ग्राम अनंतपुरा के निवासी तथा एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। जानकारी मुताबिक ग्राम अनंतपुरा निवासी चारों युवा एक ही बाइक पर ग्राम सिमरिया की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी रास्ते में यात्री बस ने इनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि चारों युवाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बुंदेलखंड में अक्सर लोग जब मोटरसाइकिल पर निकलते हैं तो हेलमेट लगाकर नहीं निकलते हैं। अधिकांश सड़क हादसों में इस वजह से लोग काल कवलित हो रहे हैं। अगर इन युवाओं ने अपने सिर पर हेलमेट लगा लिया होता तो शायद एक दो लोगों की जान बच सकती थी। पुलिस की तरफ से कई तरह के रोड पर चलने वाले राहगीरों के लिए अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन यहां सागर जिले में सभी तरह के अभियान असफल नजर आ रहे हैं।
इस हादसे में जान गंवाने वाले युवाओं के नाम सत्यम पिता रामचरण पाल उम्र 17 वर्ष शिवम पिता राम चरण उम्र 18 वर्ष प्रांशु पिता कुमार पाल उम्र 14 वर्ष उमेश पिता चेतू पाल उम्र 16 वर्ष यह सभी निवासी आनंदपुर के एक ही परिवार के सदस्य हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए इस दौरान बस चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved