करौली। राजस्थान के करौली (Karauli of Rajasthan) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां शुक्रवार को कैला देवी थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा गांव में चार बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। एक बच्चा नहाने के लिए गड्ढ़े में उतरा था, जो डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अन्य तीन बच्चों ने प्रयास किया, लेकिन असफल रहे और वो भी गहरे गड्ढ़े में भरे पानी में डूब गए।
यहां के लोगों का कहना है कि इलाके में संचालित क्रेशरों के कारण होने वाली खनिज की खुदाई के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। कुछ गड्ढ़े गहराई के कारण पोखर जैसे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी जमा हो जाता है। बीते दिन हुई बारिश का पानी ऐसे ही एक गहरे गड्ढ़े में भरा हुआ था, जिसमें यह हादसा हुआ। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद करौली एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, कैलादेवी डीएसपी व थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved