img-fluid

जालसाज ने गोवा के राज्यपाल के नाम पर पत्रकारों से गूगल पे और अमेजन पे पर पैसे मांगे

April 23, 2022


पणजी । गोवा के राज्यपाल (Governor of Goa) पीएस श्रीधरन पिल्लई (PS Sreedharan Pillai) के नाम से एक जालसाज (Fraudster) ने राज्य के कई पत्रकारों (Journalists) को शुक्रवार को व्हाट्स ऐप (Whats App) पर मैसेज भेजा (Sent Message) और उनसे गूगल पे तथा अमेजन पे (Google Pay and Amazon Pay) के जरिये पैसे मांगे (Demands Money)। गोवा पुलिस की अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है।


अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इन मैसेज की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि मैसेज भेजने वाले का पता लगाया जा सके। शुक्रवार की शाम गोवा के कई पत्रकारों को राज्यपाल की डीपी वाले नंबर से व्हाट्स ऐप पर ‘हलो’ का मैसेज आया। एक स्थानीय अंग्रेजी अखबार के संपादक जोएल अफोंसो ने कहा कि शुरू में डीपी देखकर लगा कि राज्यपाल ही हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से एक आधिकारिक मामले को लेकर हम राजभवन के संपर्क में थे। अफोंसे ने कहा कि जब वह व्यक्ति अमेजन पे से पैसे भेजने के लिये कहने लगा्र तो मुझे लगा कि राज्यपाल इस स्तर तक नहीं गिर सकते हैं। मैंने राजभवन को इस धोखाधड़ी की जानकारी दी।

इसी तरह हिंदुस्तान टाइम्स के लिये लिखने वाले जेरार्ड डीसूजा ने बताया कि व्हाट्स ऐप पर राज्यपाल ने उनसे उनका हालचाल पूछा। तब तक उन्हें सब ठीक लगा क्योंकि राज्यपाल को पत्रकारों से बात करना पसंद है लेकिन जब ठीक से देखा तो पता चला कि उनके नाम का उच्चारण गलत है। उम्मीद है कि पुलिस मामले की तह तक जायेगी।

कुछ इसी तरह की घटना राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ हुई थी, जब उनके फेसबुक अकांउट को क्लोन कर लिया गया था और राज्य के कई लोगों से यूपीआई के जरिये पैसे भेजने के लिये कहा गया था। इसके बाद नवंबर 2021 में किसी जालसाज ने मुख्यमंत्री के बैंक अकांउट की जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी।

Share:

  • PM मोदी की अपील का भी नहीं हुआ असर, 567 आईएएस ने छिपाई अपनी अचल संपत्ति

    Sat Apr 23 , 2022
    नई दिल्ली। देश में 567 आईएएस अधिकारी (567 IAS officers) ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी अचल संपत्ति छिपा ली। इन अधिकारियों ने अचल संपत्ति रिटर्न ‘आईपीआर’ (Immovable Property Return ‘IPR’) भरने से गुरेज किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2017 में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों से आईपीआर दाखिल करने की अपील की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved