पेरिस। 19 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने शुक्रवार को इटली के स्टेफानो ट्रावेलिया को 6-1, 6-4, 6-0 से रौंदकर अपने पसंदीदा फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया।
नडाल ने आसानी से पहला सेट 6-1 से अपने नाम किया, जिसमें उन्होने सिर्फ एक गेम गंवाया। दूसरे सेट में ट्रावेलिया ने थोडी वापसी करने की कोशिश जरूर की, लेकिन नडाल ने उनकी सर्विस ब्रेक कर दूसरा सेट भी जीत लिया। तीसरे सेट नें ट्रावेलिया कहीं दिखे ही नहीं, और नडाल ने वह सेट एकतरफा अंदाज में 6-0 से अपने नाम किया।
रोलैंड गैरोस में अपने रिकॉर्ड 13वें खिताब की उम्मीद कर रहे नडाल अगले दौर में अब अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा का सामना करेंगे।
नडाल के अलावा, तीसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 6-3, 6-1 से हराकर चौथे दौर में पहुंचने में कामयाब रहें हैं।
यूएस ओपन चैंपियन थीम शुरुआती सेट में अपनी सर्विस के साथ संघर्ष करते दिखे और उन्हे छह ब्रेक पॉइंट का सामना करना पडा, लेकिन जैसे-जैसे मैच में प्रगति हुई थीम नें वापसी कर ली।
पिछले दो फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हारने वाले थीम अगले दौर में फ्रांस के ह्यूगो गैस्टन का सामना करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved