img-fluid

फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी एशले बार्टी

September 08, 2020

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बार्टी, जिन्होंने फाइनल में मार्का वोंडरसोवा को हराने के बाद पिछले साल का फ्रेंच ओपन खिताब जीता, ने अपने फैसले की घोषणा सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर की।

उन्होंने लिखा, “यह एक कठिन निर्णय है लेकिन दुर्भाग्य से मैं इस साल यूरोप में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाऊंगी। पिछले साल का फ्रेंच ओपन मेरे करियर का सबसे खास टूर्नामेंट था इसलिए मेरे लिए इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला आसान नहीं था।”

उन्होंने आगे कहा,”फ्रेंच ओपन से मेरे हटने के फैसले के पीछे दो कारण हैं। पहला स्वास्थ्य जोखिम है जो अभी भी कोरोना वायरस के कारण मौजूद है। दूसरी टूर्नामेंट को लेकर मेरी तैयारी है, जो ऑस्ट्रेलिया में राज्य की सीमा के बंद होने के कारण मेरे कोच के बिना सम्भव नहीं है।”

बार्टी ने आगे कहा कि हालांकि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने से निराश हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने से निराश हूं, लेकिन मेरे परिवार और मेरी टीम की सेहत और भलाई हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी”। उन्होंने लिखा, “मैं एक सफल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों और फ्रेंच फेडरेशन को शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने कहा,” यह सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है और हालांकि मैं एक टेनिस के मोर्चे पर निराश हूं, मेरे परिवार और मेरी टीम का स्वास्थ्य और कल्याण हमेशा मेरी प्राथमिकता होगी अपने निरंतर समर्थन के लिए मेरे प्रशंसकों को धन्यवाद। मैं फिर से आपके लिए खेलने का इंतजार नहीं नहीं कर सकती।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • पीएमजकेपी से हुई 42 करोड़ लोगों को 68,820 करोड़ रुपये की मदद

    Tue Sep 8 , 2020
    नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत अब तक 42 करोड़ से ज्‍यादा गरीब लोगों को 68,820 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। वित्‍त मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि पीएम-किसान सम्‍मान निधि की पहली किश्त के तौर पर 17,891 करोड़ रुपये जारी किए गए, जिससे 8.94 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved