
भोपाल। एयपोर्ट रोड निवासी दसवीं की छात्रा को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती भारी पढ़ गई। आरोपी ने पीडि़ता को भरोसे में लेकर वाट्सऐप पर वीडियो कॉल किया और नेकिट हो गया। इस पूरी घटना की उसने स्क्रीन रिकार्डिंग कर ली। इसके बाद में पीडि़ता पर दस हजार की अड़ी डाल दी। घबराई फरियादिया ने उसे एक बार रकम भी दे दी। बाद में आरोपी आए दिन उससे रकम की मांग करने लगा। इतना ही नहीं डरा धमकाकर युवक ने लड़की को एक बार मिलने बुलाया और अश्लील हरकतें कीं। तब परेशान किशोरी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी और थाना कोहेफिजा में पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। आरोपी की अभी गिर तारी नहीं हो सकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved