img-fluid

आज से खुलेंगे मुरैना में कपडा ,खाद बीज तथा सीमेंट सरिया के बाजार 

July 27, 2020
मुरैना! रक्षाबंधन पर बस व अन्य सार्वजनिक वाहनों से आवागमन नहीं होगा ।वहीं त्यौहारों के कारण बंद पडी हलवाई की दुकानें एक अगस्त से ही खुल जायेंगी ।यह आदेश मुरैना कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने जारी किये है । मुरैना के पडोसी जिला भी संक्रमण की स्थिति में ही है । इसलिए आना जाना बंद रहेगा । प्रदेश व देश में सभी जगह अपील की जा रही है कि आवागमन नहीं होना चाहिये क्यों कि इससे संक्रमण का खतरा बढ जायेगा । मुरैना में 27 दिन से लाकडाउन के कारण बंद कपडा , खाद बीज , निर्माण सामग्री का बाजार आज  सोमवार से खुल जायेंगे । मुरैना में  22 जुलाई से सिर्फ किराना बाजार खोला गया था ।मुरैना कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने बताया कि मुरैना में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में रहा तो अगले माह इलैक्ट्रोनिक , मोबाइल ,स्टेशनरी , शूज व अन्य बाजार खोलने पर विचार किया जायेगा । वहीं होटल , रेस्टोरेंट तथा ब्यूटी पार्लर खोलने का अभी योजना नहीं बनी है । प्रशासन ने बाजार खोलने के आदेश के साथ ही चेतावनी भी दी है कि कोरोना का संक्रमण बढा तो फिर लाकडाउन करना पडेगा । इसलिये सभी दुकानदार व व्यवसायी  सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के नियमों का पालन जरूर करते रहे । नियमों का उल्लघंन करने पर कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी  विदित हो कि बढते कोरोना बायरस संक्रमण के कारण मुरैना नगर पालिक निगम क्षेत्र को 30 जून से लाकडाउन कर दिया था । अभी भी सर्राफा बाजार खोलने तथा सार्वजनिक वाहनों से आवागमन आरंभ करनै पर कोई विचार नहीं किया गया है ।

Share:

  • लॉक डाउन का उल्लंघन: 30 घंटे,100 से अधिक केस दर्ज

    Mon Jul 27 , 2020
    भोपाल। राजधानी में टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार की सुबह छह बजे से सोमवार की दोपहर दो बजे तक 100 से अधिक केस दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 23 वाहन भी जब्त किए गए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved