बड़ी खबर

मूसलाधार बारिश और बाढ़ से अफगानिस्तान में 6 लोगों की मौत और 8 अन्य घायल


काबुल । अफगानिस्तान में (In Afghanistan) मूसलाधार बारिश और बाढ़ से (From Torrential Rains and Floods) छह लोगों की मौत हो गई (Six People Died) और आठ अन्य घायल हो गए (Eight Others get Injured) । स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी कि 30 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, सात पुल टूटे हैं, 832 पशुओं की मौत हो गई है और किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित प्रांतों में कुनार, नूरिस्तान, बदख्शां, पक्तिया, तखर, घोर और परवन शामिल हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले देश के कुछ प्रांतों, जैसे बदख्शां, ताखर, बागलान, नूरिस्तान, कुनार, लगमन, परवान और कपिसा में 10 से 25 मिमी बारिश हुई। गौरतलब है कि मई 2022 में बाढ़ ने अफगानिस्तान के कई हिस्सों को प्रभावित किया था। उस दौरान 429 लोग मारे गए थे।

Share:

Next Post

कर्नाटक में पाठ्यपुस्तकों से हटा दिया गया आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार पर आधारित पाठ

Thu Jun 15 , 2023
बेंगलुरु । कर्नाटक में (In Karnataka) कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने गुरुवार को घोषणा की कि (Announced that) आरएसएस के संस्थापक (RSS Founder) केशव बलिराम हेडगेवार (Keshav Baliram Hedgewar) पर आधारित पाठ (Text Based on) को पाठ्यपुस्तकों से हटा दिया गया (Removed from Textbooks) । कांग्रेस द्वारा उठाए गए इस कदम से विवाद पैदा होने […]