• img-fluid

    Sushant Singh Rajput के नाम पर जुटाया जा रहा था फंड, पता चलते ही बहन ने फटकारा

  • June 04, 2021

    नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बड़ी बहन मीतु सिंह (Meetu Singh) ने उनके फैंस को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नाम पर डोनेशन इकट्ठा किए जाने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि सुशांत का परिवार (sushant’s family) उनसे संबंधित किसी भी चीज चाहे वह किताब हो या फिल्म या किसी दूसरे सामान के बदले धन जुटाने की अनुमति नहीं (not allowed to raise funds) देता है.

    मीतु सिंह (Meetu Singh) ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘हमें यह पता चला है कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं, जो कि एक अमानवीय कृत्य है. इन सभी लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए. यह अफसोस की बात है.’



    इसके वह आगे लिखती हैं, ‘हम यह भी सभी के ध्यान में लाना चाहते हैं कि परिवार ने सुशांत के नाम पर किसी को भी दान या धन जुटाने के लिए अधिकृत नहीं किया है और किसी को भी एसएसआर के बारे में या उससे संबंधित कुछ भी करने की सहमति नहीं है, चाहे वह एक फिल्म हो या कोई किताब हो या कोई चीज हो. आपदा को अवसर में बदलने की हमारे परिवार की कोई चाह नहीं है और हम दूसरों को भी ऐसा करने नहीं देंगे. हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत हैशटैगएसएसआरइयंस हैशटैगसुशांतसिंहराजपूत.’
    बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर से बरामद किया गया था. इस मामले की जांच CBI कर रही है. हाल ही में इस मामले में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को अरेस्ट किया गया है.

    Share:

    सबसे खराब भाषा के सवाल का Google ने दिया ऐसा जवाब, मांगनी पड़ी माफी

    Fri Jun 4 , 2021
    बेंगलुरु । गूगल (Google) पर भारत में सबसे खराब भाषा के सवाल का जवाब कन्नड (Kannada) आने पर कर्नाटक (Karnataka) में आक्रोश पैदा हो गया. लोग सोशल मीडिया पर इसके बारे में चर्चा करने लगे. ये बात इतनी बढ़ गई कि राज्य सरकार ने गूगल को कानूनी नोटिस भेजने की बात तक कह दी. निंदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved