
इन्दौर। रात को ग्रामीण इलाके की पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश मारी तो वे पुलिस को चकमा देकर भाग गए। एक जुआरी की सुबह लाश मिली है। उसकी मौत कैसे हुई, यह जानने के लिए उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मौके पर जाकर भी जांच-पड़ताल की जा रही है।
ग्रामीण इलाके की पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि हरसोला में जुए का अड्डा चल रहा है। इस पर रात को हरसोला क्षेत्र में जुआरियों की टोली पकडऩे के लिए पुलिस दबिश मारने गई थी। पुलिस ने जुआरियों की घेराबंदी भी की, लेकिन रात होने के चलते वे पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
इसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट गई, फिर सुबह ही पुलिस को सूचना मिली कि हरसोला गांव में भारतसिंह निवासी जिला खरगोन की लाश मिली है। उसे पोस्टमार्टम के लिए महू के मध्यभारत अस्पताल में ले जाया गया। कुछ लोगों का कहना है कि भारतसिंह वही व्यक्ति है, जो रात को दबिश के दौरान भाग गया था। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। उधर यह भी पता लगाया जा रहा है कि भारत सिंह खरगोन से इंदौर जिले में कैसे आया।
40 से 50 जुआरी थे… जिन्होंने खेत में बना लिया था ठिया
सूत्र यह भी बता रहे है कि खरगोन जिले के कई इलाकों से हरसौला में खेत में जुआ खेलने के लिए 40 से 50 जआरी आए थे। वे कह रहे है कि खेत में कई दिनों से जुए का अड्डा चल रहा था। रात को पुलिस को देख ये सभी भागे और बाद में अन्य जुआरियों को भारतसिंह नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरु की। सुबह उसका शव मिला। अब यह भी कयास लगाए जा रहे है कि भारतसिंह को या तो भागते-भागते अटैक आ गया होगा या फिर कही खुले तार पड़े होंगे तो वह कंरट की चपेट में आ गया होगा। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर पड़ताल करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved