
पटना। बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाने का झांसा देकर एक लड़की से कथित तौर पर दो लोगों ने गैंगरेप (Gang Rape) किया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वैक्सीन के नाम पर पीड़िता को दिया झांसा
पुलिस (Police) अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रॉकी और मंटू के रूप में की गई है। उन्हें मालसलामी पुलिस ने 376 डी के तहत गिरफ्तार किया गया है। रॉकी और मोंटू ने पीड़ित को मंगलवार शाम एक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने का विश्वास दिलाया था।
उस रात क्या हुआ था?
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़ित को जमुनापुर इलाके के एक सुनसान घर में ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया। जब पीड़िता ने विरोध किया और भागने की कोशिश की तो दरिंदों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए, साथ ही उसके मुंह में रूमाल भी ठूस दिया। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से पीड़िता से बलात्कार किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटने में कामयाब हुई और अपने घर पहुंची। वहां उसने अपने परिवारवालों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। आरोपी जमुनापुर में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है। हम उसकी उम्र की भी पुष्टि कर रहे हैं। अगर वह 18 साल से कम उम्र की है, तो हम आरोपियों पर पोक्सो एक्ट भी लगाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved