
नई दिल्ली । पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में देर रात एक मैरिज हॉल (marriage hall) में शादी समारोह (wedding ceremony) के दौरान गैंगस्टरों (gangsters) के दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग (firing) हो गई। दोनों की तरफ से अंधाधुंध क्रॉस फायरिंग में 60 से अधिक राउंड फायर हुए, जिसमें 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, लुधियाना के पक्खोवाल रोड पर देर रात बाथ कैसल पैलेस में शादी समारोह चल रहा था। ठेकेदार वरिंदर कपूर के भतीजे की शादी थी। इसमें उन्होंने अंकुर गैंग और शुभम गैंग को आमंत्रित किया था। अंकुर गैंग पहले ही शादी समारोह में अपने साथियों के साथ पहुंचा हुआ था। जैसे ही शुभम मोटा गैंग अपने ग्रुप के साथ वहां पहुंचा तो दोनों आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।
दोनों तरफ से करीब 60 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग के कारण शादी समरोह में भगदड़ मच गई। लोग चीखते-चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। क्रॉस फायरिंग में कई लोगों को गोलियां लगी। इस घटना में 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
कारोबारी जे.के. डाबर और कई लोग भी गोली लगने से जख्मी हो गए। एक मृतक युवक की पहचान वासु के रूप में हुई है, जिसने डी.एम.सी. अस्पताल में दम तोड़ा। अन्य घायलों और मरने वाली महिलाओं की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved