img-fluid

डाक विभाग में भी मिलेगा गंगाजल, सावन में बढ़ी मांग

July 08, 2023

इन्दौर। डाक विभाग (postal department) में बिकने वाले गंगोत्री के गंगाजल (Gangajal of Gangotri) की इन दिनों काफी मांग हैं। सावन माह (sawan month) के चलते विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा स्टॉक मंगाया है। अब परसों से विभाग शहर के प्रमुख शिव मंदिरों (Shiva temples) के बाहर स्टाल लगाकर गंगाजल बेचेगा।

इस साल विभाग ने 1200 से ज्यादा बोतल का स्टॉक बुलवाया है। सावन माह भी इस बार लंबा है, इसलिए विभाग को उम्मीद है कि गंगाजल की मांग ज्यादा होगी। पिछले साल भी सावन माह के दौरान विभाग को दूसरी बार स्टॉक बुलवाना पड़ा था। पिछले साल की ही तरह इस साल भी विभाग 250 एमएल की बोतल 30 रुपए में बेच रहा है। शुक्रवार और शनिवार को गंगाजल खरीदने के लिए लोगों की खासी भीड़ है। सोमवार को भी सुबह-सुबह कई लोग गंगाजल खरीदने पहुंच रहे है। विभाग हर साल सावन माह में अलग काउंटर से गंगाजल बिक्री की व्यवस्था करता है। इस साल गंगाजल काउंटर नंबर 7 से दिया जा रहा है। इसके अलावा जीपीओ में बने आधार केंद्र और आईपीपीबी में भी विभाग ने काउंटर लगाया है।


अब गंगोत्री का गंगाजल

पछले सोमवार विभाग ने 78 बोतल बेची थी। इस सोमवार से यह बिक्री बढऩे की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने ये योजना 2016 में शुरू की थी। तब विभाग गंगोत्री के साथ ऋषिकेश का गंगाजल भी बेचता था, लेकिन तीन साल से केवल गंगोत्री का गंगाजल ही बेचा जा रहा है। सावन माह के अलावा भी विभाग के पास सालभर ये बिक्री के लिए उपलब्ध होता है।

देवगुराडिय़ा मंदिर के बाहर भी स्टॉल

श्रीनिवास जोशी, वरिष्ठ पोस्ट मास्टर, जीपीओ इंदौर ने बताया कि परसों से देवगुराडिय़ा, कांटाफोड़ और गेंदेश्वर महादेव मंदिर के बाहर स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा और भी प्रमुख शिव मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टॉल लगाने का प्रयास किया जाएगा। जीपीओ के साथ ही गंगाजल की बोतल विजय नगर, एमजी रोड, वल्लभ नगर, कनाडिय़ा, आर्मी हेडक्वार्टर डाक विभाग जैसे बड़े सेंटर पर भी उपलब्ध है।

Share:

  • कंपनियों के पैसे दबाकर बैठे हैं ट्विटर के मालिक एलन मस्क! एक्स कॉर्प की ओर से मुकदमा दायर

    Sat Jul 8 , 2023
    वाशिंगटन (washington)। एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) से मिली 90 मिलियन डॉलर की फीस में से अधिकांश वसूलने के लिए प्रतिष्ठित लॉ फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन एंड काट्ज (Rosen & Katz) पर मुकदमा दायर किया है। लॉ फर्म की ओर से यह फीस मस्क की ओर से 44 अरब डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved