img-fluid

70 लाख की कार और लाखों के गहने दिए… फिर भी दहेज के लिए किया टॉर्चर, बेटी ने की खुदकुशी

July 01, 2025

तिरुपुर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुपुर (Tirupur) में एक महिला (Women) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. उसने अपनी कार में बैठकर जहर खा लिया. महिला (Women) की शादी (Marriage) महज दो महीने पहले ही हुई थी. उसने खुदकुशी करने से पहले अपने पिता (Father) को व्हाट्सएप (WhatsApp) पर मैसेज (Message) किए और आत्महत्या करने की वजह बताई. महिला ने अपने पिता को मैसेज में बताया कि उसके ससुराल वाले उसे काफी समय से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और अब उससे बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए वह आत्महत्या करने जा रही है.

27 साल की रिधान्या की शादी अप्रैल में 28 साल के कविनकुमार से हुई थी. तिरुपर की रहने वाली रिधान्या ने शादी के दो महीने बाद ही ससुराल वालों से तंग आकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक रिधान्या को उसके माता-पिता ने दहेज में 70 लाख रुपये की वॉल्वो कार और 800 ग्राम सोने के जेवरात दिए थे. लेकिन रिधान्या के ससुराल वालों को ये भी कम पड़ गए. उसके ससुराल वालों ने रिधान्या को और दहेज के लिए परेशान किया.


2 महीनों पहले शादी के बाद खुशियों का सपना सजाने वाली रिधान्या ने ये कभी नहीं सोचा था कि शादी के बाद उसे ये कदम उठाना पड़ेगा. रिधान्या ने मरने से पहले पिता को किए मैसेज में बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसकी शादी ही साजिश के चलते कराई थी. उनका प्लान ही यही था कि शादी के बाद दहेज लिया जाएगा. रिधान्या ने मैसेज में बताया कि उसके ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसका पति शारीरिक रूप से उसे परेशान कर रहा है.

रिधान्या ने अपने पिता को किए ऑडियो मैसेज में कहा, “कविन और उसके माता-पिता से मैं बहुत परेशान हो गई हूं. अब मुझसे उनकी मानसिक प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं हो रही है. मुझ समझ नहीं आ रही है कि मैं आगे क्या करूं, मैं इस बारे में किस से बात करूं. मैं इस तरह से और नहीं जी सकती. आप ही मेरी दुनिया हैं. पापा, मुझे माफ कर देना. सब कुछ खत्म हो गया है. अब मैं जा रही हूं.”

ऑडियो मैसेज में रिधान्या ने और भी कई बातें कहीं, जो दिल को झकझोर देती है. रिधान्या रविवार को ससुराल से मोंडीपलायम में मंदिर जाने के लिए कहकर निकली. लेकिन रास्ते में ही उसने अपनी कार रोकी और जहर खा लिया. इसके बाद जब काफी देर तक कार नहीं हटाई गई तो लोगों ने इसकी जानकारी सेयूर पुलिस को दी. पुलिस ने आकर जांच की और कार में देखा तो रिधान्या का शव अंदर पड़ा था और उनके मुंह से झाग निकल रहा था.

पुलिस ने रिधान्या के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिधान्या के परिजनों ने रिधान्या के पति कविनकुमार, ससुर ईश्वरमूर्ति और सास चित्रादेवी पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया. पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Share:

  • काम करने वाले बोलते नहीं… जीतन राम मांझी ने साधा चिराग पासवान पर निशाना

    Tue Jul 1 , 2025
    डेस्क: बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने में अभी कुछ महीनों का समय बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले ही जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. इस बार जुबानी जंग NDA के सहयोगी दलों के बीच ही देखने को मिल रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved