img-fluid

T-20 क्रिकेट में चौके-छक्के से 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने गेल

October 16, 2020


नई दिल्ली. किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने आइपीएल सीजन 2020 के अपने पहले ही मैच में एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह टी-20 क्रिकेट में चौकों और छक्कों की मदद से 10000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वो इस लीग में 8 साल के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. इससे पहले साल 2012 में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ तीसरे नंबर या फिर उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी की थी. गेल ओपनिंग करते हैं, लेकिन आरसीबी के खिलाफ वो तीसरे नंबर पर आए.

गेल ने अपनी पारी में 5 छक्के व एक चौके की मदद से 45 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलते हुई टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. गेल ने अलग अंदाज में बल्लेबाजी की और 5 छक्के जड़े. अपनी इस पारी में लगाए 5 छक्कों के बाद क्रिस गेल के नाम ख़ास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आइपीएल इतिहास में अब क्रिस गेल ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 27वीं बार किसी पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

गेल ने आइपीएल में अब तक कुल 126 मैचों में 331 छक्के लगाए हैं और आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. बल्ले से 53 रन का योगदान देने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं था. ये ‘यूनिवर्स बॉस’ की बल्लेबाजी है, मैं नर्वस कैसे हो सकता हूं.’

क्रिस गेल पेट में इंफेक्शन की वजह से पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. मैच से पहले टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर वीडियो में उन्होंने कहा था कि इंतजार खत्म हुआ. आईपीएल में अभी टीम का सफर खत्म नहीं हुआ है. हम बाकी बचे सभी मैच जीत सकते हैं.

वहीं, कप्तान केएल राहुल ने कहा ”शेर को भूखा रखना जरूरी है। वह (गेल) जहां भी बैटिंग करते हैं, खतरनाक ही होते हैं. वह इसे चैलेंज के रूप में लेते हैं. जब वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए तब भी वह वही खिलाड़ी थे. उन्होंने आज अपना काम किया. इसे आगे भी जारी रखेंगे” राहुल ने आगे कहा कि पॉइंट में हमारी जो स्थिति थी, उससे हम कई गुना बेहतर साइड में आए गए हैं. मुकाबला काफी करीब था. मुझे खुशी है कि हम बाधा को पार करके जीत गए.

Share:

  • चीन पर एक और प्रहार, एयर कंडीशनर के आयात पर लगाई रोक

    Fri Oct 16 , 2020
    नई दिल्ली। सरकार ने रेफ्रिजरेंट्स के साथ आने वाले एयर कंडीशनर (AC) के आयात पर पाबंदी लगा दी है. घरेलू मैन्युफक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इससे चीनी कारोबारियों को बड़ा झटका लगेगा. गौरतलब है कि देश में एसी का बाजार करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved