खेल

Virat Kohli के रेस्टोरेंट में समलैंगिकों की नो एंट्री! रेस्टोरेंट ने दी ये सफाई

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) के वन8 कम्यून रेस्टोरेंट पर LGBTQ+ समुदाय के लोगों को एंट्री नहीं देने का आरोप लगा है, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने विराट कोहली (Captain Virat Kohli)को आड़े हाथ ले लिया, हालांकि अभी तक इस पर विराट कोहली की कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।



मीडिया खबरों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रेस्टोरेंट विवादों में घिर गया है। कोहली के रेस्टोरेंट पर आरोप लगे हैं कि यहां LGBTQ+ समुदाय के लोगों से भेदभाव होता है और उन्हें एंट्री की इजाजत नहीं है। विराट के इस रेस्टोरेंट की ब्रांच पुणे, दिल्ली औऱ कोलकाता में हैं। LGBTQIA+ समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने वाले एक समूह ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर भेदभाव के आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि ग्रुप ‘Yes, We Exist’ के हवाले से जो पोस्ट वायरल हो रहा है। उसमें लिखा है, “LGBTQ+ मेहमानों को विराट कोहली के रेस्टोरेंट में नो एंट्री…विराट पुणे, दिल्ली और कोलकाता में वन8 कम्यून नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं. उनकी ज़ोमेटो लिस्टिंग कहती है कि स्टैग के लिए रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं है. हमने 2 हफ्ते पहले उनको मैसेज किया था. उनका कोई जवाब नहीं मिला. हमने उनके रेस्टोरेंट के पुणे ब्रांच से संपर्क किया, उन्होंने हमें फ़ोन पर बताया कि रेस्टोरेंट में प्रवेश केवल सिसजेंडर विषमलैंगिक जोड़ों या सिसजेंडर महिलाओं के समूहों के लिए है. समलैंगिक जोड़े या समलैंगिक पुरुषों के समूहों को एंट्री नहीं है. ट्रांस महिलाओं को उनके कपड़ों के अनुसार एंट्री दी जाती है। इस मसले पर जब हमने रेस्टोरेंट की दिल्ली ब्रांच से जवाब मांगा तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

कोलकाता ब्रांच ने हमें बताया कि यहां सबकी एंट्री है. हालांकि, जोमैटो पर जो उनका बुकिंग पेज है, वो कुछ और कहानी बयां कर रहा है। भारत में ऐसे फ़ैंसी रेस्टोरेंट, बार और क्लब में LGBTQ समुदाय के साथ अक्सर भेदभाव होता है और विराट कोहली भी यही काम कर रहे हैं इसके अलावा, इस ग्रुप ने यह भी कहा कि उसने जोमैटो को ईमेल कर पूछा है कि क्या उन्होंने विराट कोहली को “संवेदनशील करने का प्रयास” किया है। वहीं LGBTQ+ समुदाय के अधिकारों की वकालत करने वाले ग्रुप के आरोपों के बाद विराट कोहली की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है और ट्विटर यूजर्स ने इस मसले पर जोमैटो से भी ध्यान देने का अनुरोध किया है।

Share:

Next Post

पत्रलेखा ने शादी में ओढ़ी लाल रंग की खास चुनरी, बंगाली में लिखा- 'आमार पोरान भोरा भालोबाशा आमी तोमाए शोम्पोन कोरिलाम'

Tue Nov 16 , 2021
मुंबई। राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और पत्रलेखा( Patralekhaa) ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी(marriage) की। शादी की तस्वीरें (marriage Photos) दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जहां बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें बधाई दी। शादी (marriage) की रस्में हिंदू रीति-रिवाज से निभाई गई। तस्वीरों में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और […]