GBPIHED Recruitment 2020: गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण और सतत विकास संस्थान (GBPIHED) ने जूनियर प्रोजेक्ट फेलो और फील्ड सहायक पदों के लिए आवेदन जारी कर दिए है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 17 अगस्त या उससे पहले आवेदन किया जा सकता है.
आवेदन की आखिरी तारीख: 17 अगस्त
कुल पद
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो- 05 पद
फील्ड असिस्टेंट- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता:-
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो: भूविज्ञान, भूगोल, जल विज्ञान, रिमोट सेंसिंग / जीआईएस / पर्यावरण विज्ञान / भौतिक विज्ञान या प्रासंगिक विषयों में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री.
आयु सीमा: 28 वर्ष
फील्ड असिस्टेंट: किसी भी विषय में स्नातक या हिमालय में संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव.
आयु सीमा: 45 वर्ष
वेतन: जूनियर प्रोजेक्ट फेलो: 20,000 प्रति माह निश्चित + एचआरए 08%
फील्ड सहायक: 12,000 रुपये तय.
कैसे करें आवेदन: अभ्यर्थी 17 अगस्त या इससे पहले mslodhi@gbpihed.nic.in पर अपना आवेदन कर सकते है. अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन प्रारुप में आवेदन कर सकते है. संबंधित विषय में विशेषज्ञता / शैक्षणिक रिकॉर्ड व अनुभव दस्तावेजों को आवेदन के साथ अटैच कर सकते है. इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता (TA) / महंगाई भत्ता (DA) का भुगतान नहीं किया जाएगा. SC/ ST/ महिला / PH और OBC के लिए आयु में छूट भारत सरकार के मानदंडों के मुताबिक दी जाने वाली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved