
नई दिल्ली। भारत (India) की अर्थव्यवस्था (Economy) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले छह तिमाहियों में सबसे अधिक है। एसबीआई (SBI) रिसर्च की ताजा इकोरैप रिपोर्ट के अनुसार, यह उछाल मुख्य रूप से विनिर्माण, निर्माण और सर्विस सेक्टर के दम पर आया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू मांग और उद्योगों के बेहतर प्रदर्शन के चलते पूरे वित्त वर्ष 2026 में आर्थिक वृद्धि 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। विनिर्माण और सेवाओं में लगातार हो रही सुधार ने जीडीपी को मजबूत आधार दिया है।
एसबीआई रिसर्च के मुताबिक, देश की सकल नाममात्र जीडीपी वित्त वर्ष 2026 के अंत तक लगभग 4.1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की राह पर है। यह भारत की आर्थिक प्रगति में एक और अहम पड़ाव साबित होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है पहली छमाही में वास्तविक जीडीपी 8.0 प्रतिशत बढ़ी है। अगर तीसरी तिमाही में 7.5-7.7% और चौथी तिमाही में लगभग 7% की वृद्धि होती है, तो पूरे वित्त वर्ष की वृद्धि लगभग 7.6% रहने की संभावना है। दूसरी तिमाही में नाममात्र जीडीपी में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह एक वर्ष पहले दर्ज की गई 8.3 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है।
खास बात यह है कि वास्तविक और नाममात्र GDP के बीच का अंतर, जो वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 12 प्रतिशत अंक था, घटकर अब सिर्फ 0.5 प्रतिशत अंक रह गया है। यह कम मुद्रास्फीति और मजबूत घरेलू मांग का संकेत देता है।
कोर सकल मूल्य वर्धन (कृषि और सार्वजनिक वित्त को छोड़कर) 8.5% बढ़ा, जबकि पिछले साल यह वृद्धि केवल 5.6% थी। रिपोर्ट कहती है कि विकास मुख्य रूप से घरेलू मांग आधारित है, जिसे सेवाओं के निर्यात और कम महंगाई ने और मजबूती दी है।
कैपिटल गुड्स, कैमिकल्स और रेयर अर्थ के आयात में बढ़ोतरी ने निवेश गतिविधियों को बढ़ावा दिया। वहीं सोना जैसी मूल्यवान वस्तुओं की मांग में गिरावट से संकेत मिलता है कि खर्च धीरे-धीरे उत्पादक उपयोग की ओर शिफ्ट हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved