img-fluid

एयरपोर्ट पर बैग स्कैन से मिलेगी मुक्ति, ट्रायल सफल

July 09, 2022

इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए इनलाइन बैगेज सिस्टम का पिछले दिनों हुआ ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल करने वाली ट्रांसपोर्ट सर्विलांस अथोरिटी द्वारा इस सिस्टम को हरी झंडी दे दी गई है। अब जल्द ही ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटीज की टीम को इसके निरीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है। निरीक्षण के बाद मंजूरी मिलते ही इस सुविधा को एयरपोर्ट पर शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को खुद अपने बैग स्कैन नहीं करना पड़ेंगे।

एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा और बेहतर जांच के लिए यह सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके तहत इंदौर एयरपोर्ट पर लगे सिस्टम की लागत 11 करोड़ रुपए है। अभी इंदौर से बाहर जाने वाले यात्री जब एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तो उन्हें अपना लगेज एक्सरे मशीन पर स्कैन करवाना होता है और यात्रियों को खुद ही अपने बैग उठाकर मशीन में डालने होते हैं, फिर चेक-इन काउंटर पर लगेज ले जाना पड़ता है।


अब नए सिस्टम में कंवेयर बेल्ट पर ही चारों तरफ एक्सरे सिस्टम लगा दिया गया है, जिससे यात्रियों को खुद अपने बैग स्कैन नहीं करने होंगे और जब वे बैग चेक-इन काउंटर पर देंगे तो ये विमान में लोड होने के लिए जाते समय अपने आप इस सिस्टम से स्कैन हो जाएंगे। अगर किसी भी बैग में कुछ संदिग्ध नजर आता है तो स्कैन कर रहे स्कैनर अधिकारी संबंधित यात्री को घोषणा करते हुए यहां बुलाएंगे और उनकी उपस्थिति में बैग को खोलते हुए उसकी जांच होगी। नई व्यवस्था के बाद एयरपोर्ट पर लगी तीन से ज्यादा बड़ी एक्सरे मशीनों को भी हटा दिया जाएगा। इससे टर्मिनल में यात्रियों के लिए ज्यादा स्थान भी मिलेगा। फिलहाल यह सुविधा देश के दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट पर उपलब्ध है।

बीसीएएस की मंजूरी के बाद शुरू होगी सुविधा
अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट सर्विलांस अथोरिटी द्वारा किए गए ट्रायल में सिस्टम बहुत अच्छे से काम करते हुए पाया गया है। इस दौरान कोई कमी भी सामने नहीं आई है। इस आधार पर ट्रायल को सफल घोषित किया गया है। अब बीसीएएस को अंतिम निरीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है। बीसीएएस की टीम द्वारा निरीक्षण के बाद मंजूरी दिए जाने पर इस सिस्टम को शुरू कर दिया जाएगा।

Share:

  • कान्ह नदी फिर दलदल बनी, सफाई पर अब तक 10 करोड़ खर्च कर डाले

    Sat Jul 9 , 2022
    इन्दौर। कान्ह नदी को संवारने के लिए नगर निगम ने दस करोड़ की भारी भरकम राशि खर्च की थी और कुछ दिनों तक उसके किनारे बदले हुए नजर आए भी थे, लेकिन फिर से बदहाली नजर आने लगी है। जयरामपुर, गणगौर घाट से लेकर कृष्णपुरा छत्रियों के आसपास तक पूरी नदी में गाद और जलकुंभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved