img-fluid

आइसक्रीम की तलाश में घर से निकल गई थी बच्ची, 17 साल बाद मिली

November 29, 2025

लाहोर। पाकिस्तान के कसूर जिले (Kasur district of Pakistan) में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 साल पहले बारिश के दिनों में आइसक्रीम की तलाश में एक 10 साल की लड़की किरन गुम हो गई थी। 17 बसंत परिवार से दूर ही बीत जाने के बाद किरन एक बार फिर अपने माता-पिता और बहन भाइयों से मिल गईं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने किरन के परिवार का सुराग निकला।

किरन के ताया ने बताया कि 17 साल पहले किरन अपने बुआ के घर पर रहती थी। 2008 की बात है एक दिन बारिश के मौसम में वह आइसक्रीम लेने घर से बाहर निकली थी। वह देर तक नहीं लौटी तो तलाश शुरू की गई। अब किरन ने बताया कि बारिश के दौरान वह घर का रास्ता ही भूल गई थीं। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के ईधी सेंटर भेज दिया गया था।



ईधी सेंटर की शबाना फैसल ने बताया कि पंजाब सिटी प्रोजेक्ट ने मेरा प्यारा नाम से एक अभियान शुरू किया जिसके तहत वे बिछड़े लोगों को उनके परिवारों से मिला रहे थे। उन्होंने किरन को भी परिवार से मिलाने का प्रयास शुरू कर दिया। लाहौर में मेरा प्यारा प्रोग्राम की चीफ सिद्रा इकराम ने बताया कि यह प्रोजेक्ट एक साल से चल रहा है और अब तक 51 हजार बच्चों को उनके परिवार से मिलाया जा चुका है।

सिद्रा ने बताया कि उनकी एक टीम ने ईधी सेंटर कराची का दौरा किया। इसके बा किरन का इंटरव्यू लिया गया। किरन ने बताया कि वह कसूर जिले की रहने वाली थीं लेकिन इस्लामाबाद में अपने हुआ के घर ही रह रही थीं। किरने को अपने पिता अब्दुल मजीद का नाम याद था। इसके बाद कसूर जिले में अधिकारियों को जानकारी दी गई और पता चला कि उस गांव में किरन के पिता मौजूद हैं।

बताया गया कि गांव में कई लोगों का नाम अब्दुल मजीद था। ऐसे में सबको किरन की तस्वीरें दिखाई गईं। पुलिस रिकॉर्ड से शिनाख्त लगाने के बाद अब्दुल मजीद का पता चला जिनकी बेटी 17 साल पहले को गई थी। इसके बाद किरन को उनके परिवार से मिला दिया गया।

Share:

  • दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा चक्रवात दित्वा, भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी

    Sat Nov 29 , 2025
    नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में तेजी से गहराता चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ (Ditwa) उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट (alert) जारी किया है. यह वेदर सिस्टम उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और 30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved