img-fluid

गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया, फिर काट दिया बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट

July 02, 2025

संत कबीरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संत कबीरनगर जिले (Sant Kabir Nagar District) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के खलीलाबाद कोतवाली इलाके के मुसहरा गांव में एक प्रेमिका (Lovers) ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट (Private Part) ही काट डाला. बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के साथ ऐसा किया. इसके बाद खून से लथपथ प्रेमी अपने घर पहुंचा.

परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया. दरअसल, खलीलाबाद कोतवाली इलाके के जंगल कला का निवासी विकास निषाद (19) सोमवार को पड़ोस के मुसहरा गांव की ही अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. दोनों में प्रेम संबध है. दोनों एक दूसरे से छह सालों से मिलते रहे हैं. सोमवार को विकास को उसकी प्रेमिका ने फोन किया और मिलने के लिए अपने घर बुलाया.


इसके बाद रात में विकास अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा. दोनों ने लगभग छह घंटे साथ में बिताए. प्रेमिका पर आरोप है कि उसने विकास के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. इस वजह से तेजी से खून बहने लगा. फिर विकास छटपटाता हुआ किसी तरह अपने घर पहुंचा. वहांं पर उसने पांच घंटे तक ब्लड रोकने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत और खराब हो गई. इसके बाद परिवार वालों को जानकरी हुई तो तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर भागे. हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में विकास का इलाज किया गया.

Share:

  • कौन हैं NASA के भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री अनिल मेनन? जो अपनी पहली उड़ान पर जाएंगे ISS

    Wed Jul 2 , 2025
    वॉशिंगटन. नासा (NASA) के भारतीय मूल (Indian-origin) के अंतरिक्ष यात्री (astronaut) अनिल मेनन (Anil Menon) का नाम अंतरराष्ट्रीय स्पेस जाने वाले क्रू में तय हो गया है। अनिल मेनन एक फ्लाइट इंजीनियर हैं और वे एक्सपीडिशन 75 क्रू के सदस्य होंगे। नासा ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। नासा के अनुसार, मेनन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved