ग्वालियर (Gwalior)। लिव इन रिलेशन शिप (live-in relationship) मे रह रही प्रेमिका को छोडक़र जब प्रेमी अपने घर चला गया तो पीछे से उसकी प्रमिका भी जा पहुंची। घर में प्रेमी की मां (boyfriend’s mother) से उसका विवाद हो गया। झगडा बढ़ा तो प्रेमिका ने प्रेमी (girlfriend boyfriend) की मां के गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। चीख-पुकार मचने पर आस-पास के लोग भी आ गए। उन्होने घटना देखी तो उस प्रेमिका को पकड़ लिया। कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई और उस प्रेमिका का गिर तार किया जबकि घायल महिला को अस्पताल भेजा।
इस संबंध में सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि एक महिला पर चाकू से वार किया है। मामला प्रेम-प्रसंग का है। फिलहाल हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved