
नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनी गो एयर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्विटर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए एक वरिष्ठ पायलट को बर्खास्त कर दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि गो एयर की जीरो टोलरेंस की नीति है और सभी कर्मचारियों के लिए कंपनी के रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों जिसमें की सोशल मीडिया भी शामिल है, का पालन करना अनिवार्य है।
गोएयर के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन की ऐसे मामलों में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और इसके कर्मचारियों के लिए कंपनी के रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों का पालन करना अनिवार्य है, जिसमें सोशल मीडिया व्यवहार भी शामिल है। प्रवक्ता ने कहा, ‘एयरलाइन का किसी व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए व्यक्तिगत विचारों से कोई संबंध नहीं है।’
पायलट ने साथ ही लिखा, ‘मैं अपने ट्वीट की खुद जिम्मेदारी लेता हूं और अपनी गलती के लिए माफी मांगना चाहता हूं। साथ ही इसके परिणाम को भी भुगतने को तैयार हूं।’ इस माफीनामे के बावजूद तीन दिन के बाद कंपनी ने पायलट को बर्खास्त कर दिया। वैसे, ये पहली बार नहीं है जब गोएयर ने किसी पायलट को उसके ट्वीट के लिए नौकरी से निकाला है। इससे पहले जून-2020 में एयरलाइन कंपनी ने एक ट्रेनी पायलट को भी सीता और हिंदू धर्म पर कुछ कथित आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर बर्खास्त किया था। बाद में ये बात सामने आई कि पायलट के नाम से मिलते-जुलते किसी और ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किए गए थे। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा था।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved