img-fluid

हैदराबाद में इंसानी ब्लड बैग में मिला बकरी का खून, ऐसे हुआ खुलासा

January 10, 2026

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad, Telangana) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां काचीगुडा इलाके (Kachiguda area) में एक इंपोर्ट-एक्सपोर्ट फर्म पर रेड के दौरान कुछ ऐसा मिला है, जिसे देख अधिकारी हैरान हैं। जानकारी के मुताबिक यहां ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (DCA) की रेड में अधिकारियों को लगभग 1,000 लीटर जानवरों का खून मिला है। यह खून बकरियों और भेड़ों से गैर-कानूनी तरीके से इकट्ठा किया गया था और इंसानों का खून रखने के लिए बने ब्लड बैग में पैक किया गया था।



  • Wion न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल ड्रग कंट्रोल अधिकारियों ने हैदराबाद पुलिस और राज्य के ड्रग कंट्रोल अधिकारियों के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर यह रेड की थी। इस दौरान उन्होंने इंसानों के इस्तेमाल के लिए बने ब्लड बैग में जानवरों का खून भरा हुआ देख सीनियर अधिकारी भी हैरान रह गए।

    बकरी के खून के अलावा परिसर में खून की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाली कुछ अत्याधुनिक मशीनें भी मिली हैं। रेड टीम को एक ऑटोक्लेव मशीन, एक लैमिनार एयर फ्लो यूनिट, 110 भरे हुए ब्लड बैग और लगभग 60 खाली ब्लड बैग भी मिले। ड्रग कंट्रोल अधिकारियों के मुताबिक इसका इस्तेमाल गैरकानूनी क्लिनिकल ट्रायल, एक्सपेरिमेंट या लैब टेस्ट के लिए कल्चर मीडिया तैयार करने में किया जा सकता था। फर्म का मालिक फिलहाल फरार है।

    Share:

  • धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर रियल लाइफ में भी निकले धुरंधर, यामी गौतम के साथ इतनी है कुल नेटवर्थ

    Sat Jan 10 , 2026
    नई दिल्ली। आदित्य धर (Aditya Dhar)और यामी गौतम(Yami Gautam) बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों ने साल 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी(private ceremony) में शादी की थी। उससे पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया। दोनों न सिर्फ एक परफेक्ट कपल (perfect couple)हैं, बल्कि अपनी-अपनी फिल्ड के स्टार हैं। यामी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved