नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी (gold Silver) की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पूरे सप्ताह की बात करें तो पहले कारोबारी दिन सोना और चांदी (gold Silver) की कीमतों में गिरावट का दौर देखने को मिला है। यही वजह है कि सोना रिकॉर्ड हाई से 9059 रुपये तक सस्ता हो गया। फिलहाल आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के अनुसार आज 0.19 फीसदी की की तेजी के साथ 47,141 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.02 फीसदी की मामूली बढ़ोत्तरी के साथ 60,963 रुपये पर कारोबार कर रही है।
ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है। अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा। आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved