
नई दिल्ली। देश में सोने की ज्वेलरी (Gold jewellery) को गिरवी रखकर लोन (Gold Loan) लेने वाली की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, शादियों के सीजन (Wedding Season) के बीच सोने-चांदी के भाव (Gold and silver prices) आसमान छूने लगे हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 3,500 रुपये बढ़कर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।
नवंबर की रिपोर्ट में आरबीआई ने सितंबर तक के आंकड़ों को जारी किया है, जिनसे पता चलता है कि बीते वर्ष की तुलना में सितंबर 2025 में सोने की ज्वेलरी को गिरवी रखकर कर्ज लेने में 114.88 प्रतिशत का उछाल आया है। सितंबर 2024 तक देश में ज्वेलरी को गिरवी रखकर 1,47,081 करोड़ का लोन जारी हुआ था, जो इस वर्ष सितंबर तक बढ़कर 3,16,042 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं पर्सनल लोन भी 11.7 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जो 55,96,719 से बढ़कर 62,54,274 करोड़ पर पहुंच गया है।
शादी-विवाह की मांग से सोना-चांदी चढ़े
शादी-विवाह के मौसम की मांग के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा कारोबारियों की ताजा खरीदारी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 3,500 रुपये बढ़कर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।
गिरावट का सिलसिला टूटा
सर्राफा में तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला टूट गया। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी लिवाली देखी गई। यह 5,800 रुपये बढ़कर 1,60,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर मिलाकर) पर पहुंच गई। व्यापारियों ने कहा कि शादियों के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ी है। विश्व की प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं के मुकाबले कमजोर डॉलर से भी सुरक्षित निवेश वाले विकल्पों की मांग बढ़ी है।
क्यों बढ़े सोने-चांदी के दाम
जानकारों ने कहा, ‘मंगलवार को सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई, जिसकी वजह कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद दिसंबर में ब्याज दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदें थीं।’ विदेशी बाजारों में, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.09 प्रतिशत टूटकर 4,131.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि हाजिर चांदी 0.40 प्रतिशत टूटकर 51.15 डॉलर प्रति औंस रह गई।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved