
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh,) में शुक्रवार के दिन रोजाना की तरह कुछ मजदूर (Workers) अपने काम पर लगे हुए थे. पाइपलाइन डालने के लिए वो खुदाई कर रहे थे. तभी उनके हाथ कुछ ऐसी चीज लगी जिसे देख सभी दंग रह गए. वहां उन्हें कई सोने के सिक्के (Gold Coin) और बेसकीमती चीजें में मिली. जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के बरहेती गांव का है. यहां पानी निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया. इस दौरान मजदूरों को सोने के 11 चमचमाते सिक्के मिले. खुदाई में सिक्के मिलने की पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. जैसे ही लोगों को मामले की भनक लगी तो मौके पर पहुंचे. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में मिले 11 सिक्कों को जब्त कर लिया. सिक्के काफी पुराने बताए जा रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि सिक्कों को जब्त करके पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा. जिसकी जांच पुरातत्व विभाग करेगा. हालांकि, कुछ लोगों का दावा है कि खुदाई में केवल सिक्के ही न कई और चीजें भी मिली हैं, जिसे लोगों ने अपने पास रख लिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि खुदाई में मिली हुई चीजों को प्रशासन को सौंप दें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved