img-fluid

स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका, Flipkart पर बैक टू कॉलेज नाम से चल रही खास सेल

June 22, 2021

 

नई दिल्ली। यदि आप स्टूडेन्ट्स (students) है और अपनी पढ़ाई या किसी दूसरे काम के लिए लैपटॉप (laptop), मॉनिटर (Monitor), हेडफोन्स (Headphones) या अन्य जरूरी चीजें लेने का विचार कर रहे है, तो यह सही समय है अपनी मनपंसद चीज को खरीदने का. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर स्टूडेन्ट्स के लिए खास सेल चल रही है जिसमें वो अपने पसंदीदा गैजेट्स 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट में ले सकते है. ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इसे बैक टू कॉलेज सेल नाम दिया है जो कि 21 जून से 24 जून तक के लिए ही रखी गई है.

इस सेल में घर से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए जरूरी लैपटॉप, मॉनिटर , हेडफोन्स, टेबलेट, पावर बैंक व अन्य कई सारी चीजें शामिल है. यदि नहीं यदि आप एचडीएफसी क्रेडिट (HDFC Credit) या डेबिट कार्ड से खरीदारी करेंगे तो आपको नो कॉस्ट ईएमआई के साथ दस प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं यदि आप यह वैरीफाई करवाते है कि आप असल में स्टूडेन्ट्स है तो फिर तो आपको और भी फायदा होगा क्योंकि प्रोडक्ट्स पर इन सब छूट के अलावा आपको फ्लैट 750 रुपये का स्टूडेंन्ट बेनिफिट भी मिलेगा.


प्रोटेक्शन प्लान भी ऑफ़र कर रहा है फ्लिपकार्ट

फ्लिपकार्ट गेजेट्स (flipkart gadgets) के लिए प्रोटेक्शन प्लान भी ऑफ़र कर रहा है जो कि 799 रुपये से शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही यदि आपके पास पुराना गैजेट्स है और वर्किंग कंडिशन में है तो आप उसे एक्सचेंज भी करवा सकते है . जिसके बदले में आपको कंपनी 7000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस (exchange bonus) व 9 महीनों के लिए ईएमआई ऑप्शन भी कंपनी ऑफ़र कर रही है.  सेल के दौरान लैपटॉप और कीबोर्ड की कीमत ₹329 से शुरू होती है। फ्लिपकार्ट 2,199 रुपये की कीमत से शुरू होने वाले प्रिंटर भी दे रहा है.

Share:

  • रेसिंग ट्रैक पर Milkha Singh की जगह अभिनेता Farhan Akhtar की लगा दी फोटो, विवाद के बाद हटायी

    Tue Jun 22 , 2021
    नोएडा। फ्लाइंग सिख (Flying Sikh) के नाम से पहचाने जाने वाले मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस (post covid complications) की वजह से बीते दिनों निधन(Death) हो गया. निधन की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर कई नेताओं, खेलों की हस्तियों आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved