img-fluid

हॉरर फैन्स के लिए गुड न्यूज़: 2026 में ये डरावनी फिल्में आएंगी, अक्षय कुमार लौट रहे हैं

January 18, 2026

नई दिल्ली। साल 2026 में बॉलीवुड(Bollywood) में सिर्फ एक्शन और ड्रामा(action and drama films) ही नहीं, बल्कि हॉरर फिल्मों(horror films)का भी जोरदार दौर देखने को मिलेगा। इस साल कई ऐसी हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो दर्शकों का रोमांच और सस्पेंस का स्तर बढ़ा देंगी। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में हैं जो इस साल पर्दे पर डर और थ्रिल लेकर आएंगी।

1. द राजा साब

साल की शुरुआत जनवरी 2026 में ही हुई ‘द राजा साब’ से। यह फिल्म हॉरर थ्रिलर है जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म के सस्पेंस और ग्राफिक्स को लेकर पहले से ही चर्चा हो रही है।

2. वीवन: फोर्स ऑफ द फोरेस्ट

‘वीवन’ एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को अरुनभ कुमार और दीपक कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं और यह मई 2026 में रिलीज होने वाली है।

3. शक्ति शालिनी

मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन की ‘शक्ति शालिनी’ भी इस साल हॉरर का तड़का लेकर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अनीत पड्डा लीड रोल में हैं और इसे लेकर फिल्म फैंस में पहले से ही उत्सुकता है।

4. भेड़िया 2

वरुण धवन की ‘भेड़िया’ का दूसरा पार्ट भी 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है। इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का रोमांच दर्शकों को पसंद आने वाला है।

5. तुम्बाड़ 2

हॉरर मिस्ट्री ‘तुम्बाड़ 2’ को लेकर भी अटकलें हैं कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। पहले पार्ट की सफलता के बाद फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

6. हॉन्टेड 3डी: घोस्ट ऑफ द पास्ट

महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और आनंद पंडित की ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट ऑफ द पास्ट’ भी 2026 में हॉरर प्रेमियों के लिए खास है। यह फिल्म 3D एफ़ेक्ट्स और सस्पेंस के साथ डर का नया अनुभव देगी।

  • 2026 का साल हॉरर फिल्म फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। द राजा साब, वीवन, भेड़िया 2, तुम्बाड़ 2 और हॉन्टेड 3डी जैसी फिल्में स्क्रीन पर डर, रोमांच और थ्रिल का तड़का देंगी। इस साल हॉरर की दुनिया में अक्षय कुमार और प्रभास जैसी बड़ी हस्तियां वापसी कर दर्शकों का मनोरंजन और बढ़ाने वाली हैं।

    Share:

  • पाकिस्तान के शॉपिंग मॉल में लगी आग, 3 की मौत समेत कई घायल

    Sun Jan 18 , 2026
    डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) में बड़ा हादसा सामने आया है. कराची शहर (Karachi City) में स्थित एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में भीषण आग (Massive Fire) लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जब मॉल के अंदर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. आग इतनी भयानक थी कि अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved