img-fluid

गूगल ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, पहली बार तिमाही राजस्व पहुंचा 100 अरब डॉलर के पार

October 30, 2025

नई दिल्ली। गूगल (Google) और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने पहली बार किसी तिमाही में 100 अरब डॉलर (Billion Dollars) से अधिक का राजस्व (Revenue) दर्ज किया है। सभी प्रमुख व्यावसायिक खंडों में दो अंकों की वृद्धि ने इस रिकॉर्ड को संभव बनाया।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए इसे माइलस्टोन क्वार्टर करार दिया। उन्होंने लिखा कि हमने अपने इतिहास का पहला 100 अरब डॉलर का तिमाही राजस्व दर्ज किया है। यह हर प्रमुख व्यवसाय में दो अंकों की वृद्धि से संभव हुआ है। पांच साल पहले हमारी तिमाही आय 50 अरब डॉलर थी।


रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के प्रमुख उत्पाद सर्च, यूट्यूब और क्लाउड सभी में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। यह कंपनी की एआई रणनीति पर बढ़ते फोकस का परिणाम है। पिचाई ने कहा कि गूगल का फुल-स्टैक एआई अप्रोच अब वास्तविक गति पकड़ चुका है। कंपनी के उन्नत एआई मॉडल जेमिनी 2.5 प्रो, वीओ, जिनी 3, और नैनो इस क्षेत्र में नवाचार का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1.3 करोड़ से अधिक डेवलपर्स गूगल के जेनरेटिव एआई मॉडल्स के साथ काम कर चुके हैं। कंपनी इस वर्ष के अंत तक जेमिनी 3 लॉन्च करने की योजना बना रही है।

सर्च के मामले में, पिचाई ने इसे ‘एक विस्तारवादी क्षण’ बताया और समग्र और व्यावसायिक दोनों तरह की क्वेरीज में जारी वार्षिक वृद्धि का जिक्र किया। गूगल ने रिकॉर्ड समय में एआई ओवरव्यू और एआई मोड लॉन्च किया, जिसके साथ एआई मोड अब 40 भाषाओं में उपलब्ध है और 7.5 करोड़ दैनिक उपयोगकर्ताओं को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में अमेरिका में एआई मोड क्वेरीज की संख्या दोगुनी हो गई।

गूगल क्लाउड ने भी मजबूत गति दिखाई, पिचाई ने एक और तिमाही में तेज वृद्धि दर्ज की जो मुख्य रूप से एआई-संबंधित राजस्व से प्रेरित थी। उन्होंने कहा कि नए ग्राहकों में साल-दर-साल लगभग 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और 70 प्रतिशत से ज्यादा मौजूदा ग्राहक अब गूगल के एआई उत्पादों का उपयोग करते हैं। क्लाउड के अंतर्गत तेरह उत्पाद श्रृंखलाओं एक अरब डॉलर से अधिक की वार्षिक रन रेट हासिल की है।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, सदन में ये चार बिल पास कराने की कोशिश में सरकार

    Thu Oct 30 , 2025
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) विधानसभा (Assembly) में गुरुवार को दूसरे दिन भी हंगामा हुआ। सरकार आज टेनेंसी रिफॉर्म, पंचायती राज, लेबर वेलफेयर और कोऑपरेटिव से जुड़ बिल लाएगी और इसे पास कराने की कोशिश करेगी। असेंबली के बिज़नेस शेड्यूल के मुताबिक, लिस्टेड चार बिलों में जम्मू और कश्मीर टेनेंसी बिल, 2025 (L.A. बिल नंबर 4 ऑफ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved