
डेस्क: बुधवार सुबह भारत में Google Meet अचानक ठप पड़ गया, जिससे हजारों यूजर्स मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए. स्क्रीन पर लगातार 502, thats an error मैसेज दिखाई देता रहा है. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने भी गूगल मीट के डाउन होने की पुष्टि की है. डाउनडिटेक्टर पर करीब 11 बजे आउटेज रिपोर्ट्स तेजी से बढ़ीं, जिसमें वेबसाइट, सर्वर और वीडियो क्वालिटी से जुड़े मुद्दों की पुष्टि हुई है.
सुबह करीब 11 बजे के आसपास Google Meet के लिए आने वाली शिकायतें तेजी से बढ़ीं. इस दौरान करीब 1763 रिपोर्ट दर्ज की गईं. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 66% यूजर्स को वेबसाइट लोड नहीं हो रही थी, जबकि 32% सर्वर कनेक्शन एरर और 1% को वीडियो क्वालिटी की समस्या का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें 502, thats an error बार-बार दिखाई दे रहा है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उनकी कंपनी में सबके लिए Google Meet डाउन था, लेकिन उनके लिए प्लेटफॉर्म ठीक काम कर रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved