जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

गोसलपुर पुलिस को ढूंढे से भी नहीं मिल रहा छुटभईया बदमाश

  • सोशल मीडिया में बना हुआ है सक्रिय

जबलपुर। शहर के कम उम्र के लड़कों में बदमाशी का सुरूर छाया हुआ है। बदमाशी करते हुए सोशल मीडिया साइटों में अपना वीडियो वायरल करना फिर सोशल मीडिया के ही माध्यम से लोगों को धमकाने का भी काम इनके द्वारा किया जाता है। जिसका खुलासा अग्निबाण द्वारा पिछले अंकों में किया था। जिसमें की छुटभईया बदमाश मोहित राजपूत फरार रहते हुए भी अपनी दहशत फैलाने के लिए एक हरिजन चौकीदार को अपनी बदमाशी का शिकार बनाते हुए उसे चाकू से घायल कर दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज तो कर लिया गया पर अभी तक आरोपी को पकडऩे में नाकाम रही है। सूत्रों के अनुसार मोहित के अलावा आकाश पटेल, अमर पटेल, सौरभ पटेल भी इन घटनाओं में शामिल थे। लगातार शिकायतकर्ता को अभी भी धमकियां दी जा रही है। इसके साथ ही आरोपियों द्वारा इस नापाक हरकत करने के बाद अपने कुछ लोगों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचाकर खुद को बेकसूर बताकर शिकायतकर्ता को गलत बताया जा रहा है। वहीं पुलिस की माने तो मामले में शिकायकर्ताओं के बयान लेने के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी गई है।

Share:

Next Post

विकलांग अधेड़ ने मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म

Thu Feb 3 , 2022
माढ़ोताल के ग्राम रेगवां में वारदात, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत रेगवां में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 9 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवश का शिकार बना डाला। पीडि़ता आरोपी को बड़े पापा कहकर बुलाती थी, जिस पर उसने पहले तो अपनी साइकिल […]