जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

विकलांग अधेड़ ने मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म

  • माढ़ोताल के ग्राम रेगवां में वारदात, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत रेगवां में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 9 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवश का शिकार बना डाला। पीडि़ता आरोपी को बड़े पापा कहकर बुलाती थी, जिस पर उसने पहले तो अपनी साइकिल पर उससे धक्का लगवाते हुए घर के करीब ले गया, उसके बाद शनि देव के दर्शन कराने का झांसा देकर कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने वहां से भाग अपनी आपबीती परिजनों को बतायी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई।


माढ़ोताल टीआई रीना पांडे शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेगवां क्षेत्र निवासी एक नौ साल की बच्ची जो कि कक्षा पांचवीं में पढ़ती है, पड़ोस में रहने वाले भगवान सिंह लोधी को बड़े पापा कहकर बुलाती थी। बीते दिवस दोपहर करीब तीन बजे जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रहीं थी, उसी समय आरोपी भगवान सिंह लोधी ने अपनी साइकिल में उससे धक्का लगाने के लिये कहा और जैसे ही बच्ची धक्का लगाते हुए उसके घर तक पहुंची तो आरोपी यह कहते हुए उसे अंदर ले गया कि उसके घर शनिदेव बिराजे है आओ तुम्हें दर्शन कराता हूॅ। इसके बाद आरोपी बच्ची को घर के पीछे वाले कमरे में ले गया और उसके कपड़े उतारकर उसके साथ गलत काम किया। किसी तरह वहां से निकलकर आई बच्ची ने अपनी आपबीती परिजनों को बतायी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। शिकायत पर पुलिस ने छेडख़ानी, अपहरण, दुराचार व पास्कों एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी भगवान सिंह लोधी को हिरासत में लिया है।

एक पैर से विकलांग है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी भगवान सिंह लोधी हैंडीकेप है, जिसका एक पैर पूरी तरह से विकलांग है और वह ट्राई साइकिल में चलता है। इसके बाद भी उसने उक्त करतूत को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उक्त वारदात से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

Share:

Next Post

ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, रेलवे में बजा खतरे का सायरन!

Thu Feb 3 , 2022
जबलपुर। भेड़ाघाट व भिटौनी स्टेशन के मध्य गुरुवार सुबह एक टे्रन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया। खतरे के लगातार बज रहे सायरन से अधिकारी व कर्मियों सहित सभी सकते में आ गये और आनन-फानन में राहत दल व मेडिकल बैन को मौके पर रवाना किया गया। जिसके बाद बचाव कार्य शुरु किया […]