img-fluid

बहनों से राखी बंधवाई, पत्नी को बुलाने कहा और लगा ली फांसी

August 23, 2021

  • चंद मिनटो में खुशियां मातम में बदली, बहनों का रो-रोकर बुरा हाल

भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित पीसी नगर झुग्गी में कल देर रात युवक ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पूर्व उसने बहनों से आखीरी बार रक्षासूत्र बंधवाया था। देर रात तक घर में खुशी का महौल था। अचानक भाई की खुदकुशी के बाद परिवार परिवार गमजदा हो गया। उसकी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या के पूर्व युवक ने पत्नी को बुलाने की बात कही थी। उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी है।
एसआई अमित भदौरिया ने बताया कि विजय पिता किशोर किनारे (38) पीसी नगर, झुग्गी का रहने वाला था। परिजन ने बताया कि वह प्राइवेट काम करता था। रक्षा बंधन होने के कारण उसकी पत्नी मायके गई हुई है। रविवार को उसकी बहनें आई थी। देर रात तक राखी का कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान विजय किनारे ने परिजन से कहा था कि बीवी को बुलवा दो और अपने कमरे में चला गया। अंदर जाकर उसने फ ांसी लगा ली थी। काफ ी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन किसी तरह कमरे में पहुंचे। जहां उन्होंने विजय की लाश टीन शेड के पाइप पर फ ांसी के फं दे पर लटकी देखी। एसआई भदौरिया ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने कमरा सील कर दिया था। आज पीएम के बाद परिजन के बयान दर्ज किए जाएगे। जिसके बाद में मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Share:

  • सड़क हादसे में कार्यवाहक ASI की मौत

    Mon Aug 23 , 2021
    बीती देर रात खितौला थानाक्षेत्र अंतर्गत बीपी पेट्रोल पंप के समीप हादसा जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र अंतर्गत पवहेरा बीपी पेट्रोल पंप के समीप एक सड़क हादसे में पुलिस लाइन में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप. निरीक्षक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सहायक उप निरीक्षक दो पहिया वाहन से कटनी जा रहे थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved