
– खराब सडक़ों की हालत नहीं सुधरने पर
– धार के दो टोल नाकों सहित दमोह-सागर के टोल पर अब कर्मचारी करेंगे वसूली
इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य सडक़ निगम (Madhya Pradesh State Road Corporation) (एमपीआरडीसी) ने लंबे अरसे से सडक़ मार्गों की मरम्मत नहीं करने वाली टोल कंपनी (Toll Company) पर कार्रवाई कर सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश के पांच अलग-अलग मार्गों के टोल प्लाजा (Toll Plaza) को अपने आधिपत्य में ले लिया है। अब यहां पर विभाग के कर्मचारी टोल वसूली करेंगे।
इंदौर-जावरा (Indore-Javra) मार्ग पर मंडलावदा और बदनावर के टोल नाके अधिग्रहित किए गए हैं। रविवार सुबह ही टोल कर्मचारी व अधिकारी टोल नाकों पर पहुंचे और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की। इसके साथ में सागर-दमोह के अलग-अलग मार्गों पर भी टोल नाकों को एमपीआरडीसी ने अपने आधिपत्य में लिया है। कुल 5 टोल नाकों को टर्मिनेट किया गया है। दरअसल लंबे अरसे से इन मार्गों पर मरम्मत के काम में लेतलाली चल रही थी। एमपीआरडीसी द्वारा 2 सालों से टोल कम्पनियों को मार्ग मरम्मत के लिए नोटिस दिए जा रहे थे। मगर कंपनी द्वारा अनदेखी किए जाने के बाद विभाग ने एक साथ पांच टोल नाकों का अधिग्रहण कर इनका संचालन अपने हाथों में ले लिया है। रोड नॉन मेंटनेंस के तहत की गई कार्रवाई में टोल कंपनी के पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। कंपनी और विभाग के बीच बैंक लोन को लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई पर पेच जरूर फंसेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved