देश

राज्यपाल को पद से हटाया जाए, संविधान उल्लंघन करने का लगाया आरोप : TMC

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और तृणमूल कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच राज्यपाल जगदीप धनकड़ के रवैये को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने पद से हटाने की मांग की है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल जगदीप धनकड़ पर आरोप लगाया है कि वे लगातार अपने बयानों से कानून का उल्लघंन कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि जगदीप धनकड़ राज्यपाल की पद पर बैठकर कानून को भूल गए हैं। वह राज्यपाल का काम करने के बजाय पूरा दिन ट्वीट करने में लगे रहते हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल की ओर से पुलिस को धमकाया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

टीएमसी सांसद ने कहा कि हम कोलकाता पुलिस से अपील करते हैं कि वे राज्यपाल के खिलाफ अभियोजन शुरू करें। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी दखल करने की अपील करता हूं कि उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन इस चुनाव का सियासी हलचल अभी से ही शुरू हो गई है।

Share:

Next Post

कर्ज के बोझ से दबे मालदीव की बाहें मरोड़ रहा है चीन, सारे जेवरात बेचने के बाद भी नहीं चुका पाएगा रकम

Thu Nov 26 , 2020
कोरोना महामारी के कारण मालदीव की अर्थव्यवस्था को हुए भारी नुकसान के बीच चीन ने यहां एक बार फिर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। विश्व बैंक की एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण एशिया में मालदीव की अर्थव्यवस्था पर कोरोना महामारी का सबसे बुरा असर पड़ा है। उसके […]