img-fluid

गोविंदा-सुनीता विवाद पर भांजे का करारा जवाब, प्लीज मामा…, फैमिली ड्रामा फिर सुर्खियों में

January 21, 2026

 

नई दिल्ली। गोविंदा(Govinda) और(and) सुनीता(Sunita) की शादी को कई साल हो गए(have been married for many years) हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में(The relationship between the two has been strained for some time) दरार की काफी खबरें आ रही हैं। वहीं सुनीता भी इनडायरेक्टली(Sunita also indirectly) और कभी-कभी डायरेक्टली(Directly) कई आरोप लगाती हैं(They make many accusations)।

गोविंदा और सुनीता आहूजा(Govinda and Sunita Ahuja) पिछले कुछ दिनों से अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं। सुनीता (Sunita)ने हाल ही में गोविंदा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और परिवार की जिम्मेदारियां ना लेने का आरोप लगाया है। अब इन सबके बाद गोविंदा के भांजे का रिएक्शन आया है और जानें उन्होंने मामा-मामी(Uncle and Aunt) को लेकर क्या कहा।

उनका रिश्ता स्ट्रॉन्ग रहे
विनय ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यही प्रार्थना कर रहा हूं कि मामा और मामी का रिलेशन स्ट्रॉन्ग ही रहे। यही मेरी सिर्फ एक विश है।’


  • मामा से की रिक्वेस्ट
    विनय ने फिर सुनीता के उस स्टेटमेंट पर भी बात की जिसमें उन्होंने कहा कि गोविंदा परिवार की जिम्मेदारियां नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मामी ने कुछ कहा है तो मेरी मामा से एक ही रिक्वेस्ट है कि प्लीज ध्यान दें, मैं दोनों के बारे में कभी गलत नहीं बोल सकता।’

    परिवार साजिश का शिकार
    वहीं इससे पहले गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका परिवार एक कॉन्सपिरेसी का शिकार हो गया है(Their family has become the victim of a conspiracy) । गोविंदा ने(Govinda) एक  इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे कहा गया था कि मेरे परिवार के लोगों का इस्तेमाल किया जाएगा कॉन्सपिरेसी को लेकर। लेकिन वह (सुनीता) कभी यह नहीं सोच सकतीं कि उन्होंने अनजाने में खुद को एक बड़ी साजिश में फंसा दिया है। वह एक ओपनिंग बैट्समैन के रूप में उतरी हैं।’

    सुनीता के आरोप
    वहीं सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कई लड़कियां आती हैं जो आपका इस्तेमाल करती हैं काम और फेम के लिए, लेकिन आपको समझना होगा न, आपकी उम्र हो गई है। बेटी टीना की शादी करवानी है, बेटे यशवर्धन का करियर हैइतना ही नहीं सुनीता ने यह भी कहा था कि गोविंदा ने कभी यश के काम के लिए कभी उनकी मदद नहीं की और ना किसी को अप्रोच किया। उन्होंने कहा मैंने गोविंदा को भी कहा कि तू बाप है कि क्या है।

    Share:

  • 100 से अधिक महिलाओं की फोटोज; रूसी सीरियल किलर का मोबाइल खुला तो पुलिस के उड़े होश

    Wed Jan 21 , 2026
    पणजी। गोवा से सनसनीखेज और खौफनाक मामला सामने आया है। यहां रूसी फायर परफॉर्मर एलेक्सी लियोनोव (37 वर्ष) पर दो रूसी महिलाओं (Russian women) की बेरहमी से हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, और जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। दरअसल, यह मामला जनवरी 2026 की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved