मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिनों पहले तक पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से तलाक की खबरों को लेकर एक्टर काफी चर्चाओं में थे। हालांकि, दोनों की ओर से ये स्पष्ट किया गया कि वो साथ में हैं। अब एक बार फिर सुनीता आहूजा ने तलाक, गोविंदा के अफेयर और अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की। उन्होंने एक बार फिर इस तरह की तमाम अफवाहों को सिरे से खारिज किया।
‘गोविंदा के परिवार के लोग हमें खुश नहीं देखना चाहते’
सुनीता आहूजा के लेटेस्ट वीडियो व्लॉग में भोजपुरी अभिनेत्री संभावना सेठ नजर आईं। इस दौरान संभावना ने सुनीता से कई व्यक्तिगत सवाल भी किए। इस दौरान सुनीता ने गोविंदा के अफेयर की अफवाहें सुनने की बात स्वीकार की और कहा कि अगर उन्होंने गोविंदा को धोखा देते हुए पकड़ा, तो वह मीडिया को सबसे पहले यह बात बताएंगी। सुनीते ने कहा, ‘समस्या ये है कि इनके परिवार में लोग हैं जो मुझे और गोविंदा को साथ नहीं देखना चाहते। वो सोचते हैं इनका परिवार इतना खुश क्यों है क्योंकि उनके खुद के बीवी बच्चे मर गए हैं। गोविंदा अच्छे लोगों के साथ उठते-बैठते नहीं हैं। तो क्या है ना जैसा मैं बोलती हूं, अगर तुम गंदे लोगों के साथ रहोगे तो वैसे बन जाओगे। आज मेरा फ्रेंड सर्कल नहीं है, मेरे बच्चे मेरे दोस्त हैं।
स्ट्रगल करती नई लड़कियां शुगर डैडी ढूंढती हैं
गोविंदा के एक नई मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर की चर्चाओं पर भी सुनीता ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘क्या होता है ना जो लड़कियां आजकल आती हैं स्ट्रगल करने के लिए, इनको शुगर डैडी की आदत पड़ गई है। कोई ना कोई लड़कियां सोचती हैं कि हमारा घर चल जाएगा, पॉकेट मनी मिल जाएगी। जब तक मैं ना पकड़ूं, लेकिन अगर पकड़ लिया तो फिर वो कहते हैं, मेरा सनी देओल का हाथ है 5 किलो का।
इंसान को झूठ बोलने की आदत हो गई है
इस दौरान संभावना सेठ ने सुनीता से पूछा, ‘आपको लगता है कि अब समय आ गया है कि मुझे पता लगाना चाहिए क्योंकि इतनी बातें मैं सुन रही हूं?’ इस पर सुनीता ने जवाब दिया, ‘क्या होता है ना एक शर्मिंदगी भरी बात होती है। आपकी इतनी उम्र हो गई है, बच्चे बड़े हो गए हैं, आप क्या कर रहे हो? बच्चे भी पूछते हैं, लेकिन इंसान को झूठ बोलने की आदत है, तो झूठ पे झूठ बोले जाता है ना।
गणेश चतुर्थी पर साथ आए थे गोविंदा-सुनीता
कई दिनों तक चलीं तलाक की अफवाहों के बाद गोविंदा और सुनीता गणेश चतुर्थी के दौरान एक साथ आए थे। इस दौरान दोनों ने एक बार फिर तलाक की खबरों को नकारा था और साथ में गणेश उत्सव में शामिल हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved