img-fluid

फ्लाइट में पकड़ी गर्दन, किया हंगामा… भारतीय मूल का शख्स अमेरिका में गिरफ्तार

July 04, 2025

डेस्क: फ्लाइट (Flight) में एक भारतीय मूल के व्यक्ति (Indian-Origin Man) ने जमकर हंगामा किया. वो दूसरे पैसेंजर (Passenger) के साथ उलझ गया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. शख्स ने दूसरे की गर्दन पकड़ ली. भारतीय मूल के व्यक्ति ने फिलाडेल्फिया (Philadelphia) से मियामी की फ्लाइट के दौरान अपने सह-यात्री पर हमला कर दिया. इसी के बाद भारतीय मूल के 21 वर्षीय ईशान शर्मा को अपने को पैसेंजर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ईशान नेवार्क का निवासी है. ईशान फ्लाइट में कीनू इवांस के साथ उलझ गया था.

वायरल वीडियो 30 जून का है. जिसमें फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में दोनों के बीच लड़ाई हो गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शर्मा और इवांस एक-दूसरे की गर्दन पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि साथी यात्री उन्हें रुकने के लिए कह रहे हैं. इवांस ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि हमला बिना किसी वजह के हुआ था और तब हुआ जब शर्मा कथित तौर पर उनके पास आए और अपनी सीट पर लौटते समय उनकी गर्दन पकड़ ली.


इवांस ने बताया, वो कुछ कह रहा था, वो अजीब तरह से हंस रहा था, वो ऐसी बातें कह रहा था, अगर तुम मुझे चैलेंज करते हो तो, इसका परिणाम तुम्हारी मौत होगी”. इवांस से शर्मा एक सीट आगे ही बैठा था. इवांस ने आगे कहा, उन्होंने इसके बाद वॉशरूम जाने के लिए वो अपनी सीट से उठे, उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट को शर्मा के बारे में बताया, जिन्होंने उनसे कहा कि अगर ऐसा जारी रहा तो सहायता बटन दबा दें. इवांस ने कहा कि जब शर्मा उन्हें जान से मारने की धमकी लगातार देते रहे, तो इसके बाद इवांस ने सहायता बटन दबा दिया.

इवांस ने बताया, वो मुझे बहुत गुस्से से देख रहा था और हम एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर देख रहे थे, फिर उसने मेरा गला पकड़ लिया और मेरा गला घोंटना शुरू कर दिया. उसी वक्त फ्लाइट ने उड़ान भर ली. इवांस ने कहा, मैं एक विमान में एक सीमित जगह में हूं, और मैं बस अपना बचाव कर सकता हूं.

शर्मा को उतरने पर हिरासत में ले लिया गया. मंगलवार को अदालत में पेशी के दौरान, शर्मा के वकील ने कथित तौर पर दावा किया कि यह घटना इसलिए शुरू हुई क्योंकि वह ध्यान (meditating) कर रहे थे. इसी वजह से यह सब कुछ शुरू हुआ. एक समाचार आउटलेट ने उनके वकील के हवाले से कहा, “मेरा मुवक्किल उस धर्म से है जहां वह ध्यान कर रहा था. दुर्भाग्य से, उसके पीछे वाले यात्री को यह पसंद नहीं आया.

Share:

  • पश्चिम बंगाल : मनोजीत मिश्रा की दरिंदगी की पीड़ितों ने सुनाई कहानी, कहा-खून बहने लगा था, 40 मिनट तक किया शोषण

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लॉ कॉलेज (Law College) में हुए गैंगरेप के तीन आरोपियों (accused) की पुलिस हिरासत मंगलवार को बढ़ाकर 8 जुलाई तक कर दी है। तीनों आरोपियों की गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों में मुख्य संदिग्ध मनोजीत मिश्रा (Manojit Mishra) तथा दो अन्य छात्र – जैब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved