
इन्दौर।पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस भाजपा से नहीं कांग्रेस से ही हारती है, हाल ही में सांवेर से चुनाव हारे प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेसियों पर आरोप तो नहीं लगाया, लेकिन कहा कि कमजोरी तो यहां भी थी।
कमलनाथ के इस बयान के बाद कांग्रेस में राजनीतिक हलचल मच गई है और हाल ही में हुए उपचुनाव में हारे कांग्रेस प्रत्याशियों ने हार का ठीकरा कांग्रेसियों पर ही फोडऩा शुरू कर दिया है। लेकिन गुड्डू का कहना है कि हर संगठन में कमजोरी होती है। पिछले एक माह से घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे गुड्डू ने कहा कि मैं नाम तो किसी का नहीं लेता, क्योंकि हमारे छोटे से छोटे कार्यकर्ता ने अच्छा काम किया। कमजोरी यहां भी रही, लेकिन हम सब मिल-बैठकर आगे के लिए उसे दूर कर देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved