img-fluid

कोविड टेस्ट के लिए ले जा रहे जुबेर से गुड्डू का बेटा मांगने गया था 17 लाख रुपए

November 17, 2020


नेमा के घर हुए हमले में एक दर्जन लोगों पर एफआईआर
इंदौर।  भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर हुए हमले में पुलिस ने एक दर्जन हमलावरों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली। ज्यादातर तो पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि पूरे विवाद की शुरुआत सेंट्रल कोतवाली थाने के सामने उस समय हुई थी, जब जुबेर को पुलिस को कोविड टेस्ट के लिए लेकर जा रही थी।
कल नेमा के घर हुए हमले को लेकर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा एएसपी राजेश व्यास को दिया है। बताया जा रहा है कि भंवरकुआं, रावजी बाजार, छत्रीपुरा सहित पांच थानों का पुलिस बल आरोपियों की धरपकड़ में रातभर से छापे मार रहा है। सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूरे विवाद की शुरुआत जुबेर को लेकर हुई। जुबेर को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर जालसाजी का मामला दर्ज था। उसकी पुलिस रिमांड चल रही थी। उसे जेल पहुंचाने से पहले कोविड टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी अयाज गुड्डू का बेटा पहुंचा। उसे जुबेर से ड्राईफ्रूट्स के 17 लाख रुपए लेना थे। गुड्डू के बेटे ने जुबेर को कहा कि तू तो जेल चला जाएगा, मेरे रुपयों का क्या होगा? इसके बाद यहीं पुलिस के सामने जुबेर, उसके साथियों से गुड्डू के बेेटे और उसके साथियों का विवाद हुआ। विवाद के बाद गुड्डू का बेटा मौके से चला गया, लेकिन जुबेर का जीजा अश्विन साथियों के साथ उनके पीछे गाड़ी ले गया। अश्विन और उसके साथियों को नेमा के घर के बाहर अजाय गुड्डू की गाड़ी खड़ी दिखी तो अश्विन ने भी गाड़ी रोक दी और पहले गुड्डू के ड्राइवर को पीटा और फिर अंदर घुस गए। यहां पर इन लोगों ने तोडफ़ोड़ कर दी। खबर है कि इस मामले में अश्विन, लक्की, किसी सोनी, करण सहित कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में पिस्टल निकालने वाला रावजी बाजार क्षेत्र के एक कुख्यात बदमाश का भाई है। अन्य बदमाशों में गोलू अग्निहोत्री के पेट्रोल पंप पर हमला करने वाले कुछ बदमाशों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

जुबेर कई लोगों को लगा चुका है चूना
जुबेर के बारे में बताया जा रहा है कि उसने कई लोगों को चूना लगाया है। उसके खिलाफ खजराना में जालसाजी का मुकदमा भी दर्ज है। उसने जिन-जिन लोगों से जालसाजी की, उसमें शहर के नामी लोग शुमार है। कई मामलों में तो उस पर एफआईआर हो चुकी है, लेकिन उसके खिलाफ अभी भी कई शिकायतें शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की जा चुकी है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। गुड््डू के बेटे से भी उसका इसी तरह से लेन-देन था और उसमें कई दिनों से विवाद भी होता आ रहा है। खजराना पुलिस ने जुबेर को पूछताछ के बाद जेल पहुंचा दिया है।

Share:

  • भोपाल में पंचकल्याणक कराने वाले आचार्य ज्ञानसागरजी समाधिष्ठ

    Tue Nov 17 , 2020
    पूरे देश में शोक की लहर भोपाल। दिगम्बर जैन धर्म के शीर्ष संतों में शुमार आचार्यश्री ज्ञानसागर जी महाराज की कल शाम अचानक समाधि हो गई। आचार्यश्री राजस्थान के बारां शहर में चातुर्मास कर रहे थे। कल भगवान महावीर के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में उनके सानिध्य में विशेष पूजन एवं लाड़ू चढ़ाने का आयोजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved