img-fluid

गुजरात में 45 साल बाद बदला जाएगा पुलिस मैनुअल

July 23, 2020

गांधीनगर/अहमदाबाद । गुजरात पुलिस के 45 साल पुराने मैनुअल में भारी बदलाव किया जाएगा। इसका एक मसौदा छह आईपीएस अधिकारियों की समिति ने तैयार किया है। समिति ने नई तकनीक और आवश्यकतानुसार बदलाव के साथ तैयार किये गए इस मसौदे को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।

राज्य के डीजीपी शिवानंद झा ने मामले पर 6 आईपीएस अधिकारियों की एक समिति बनाई थी। समिति ने एक नई नियमावली का मसौदा तैयार किया। इस मसौदे के आधार पर गुजरात सरकार गृह विभाग के कामकाज में कई बदलाव करेगी। नए संशोधित पुलिस मैनुअल में 1000 से अधिक पृष्ठ हैं और इसे तीन खंडों में विभाजित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब इसे गृह विभाग को भेजा जाएगा। नई नियमावली में कई सुधार किए गए हैं और पुलिस विभाग के संचालन के लिए आवश्यकता के अनुसार नए मानक तय किये गए हैं।

राज्य के डीजीपी शिवानंद झा का तीन महीने का एक्सटेंशन भी 31 जुलाई को ख़त्म हो रहा है। नए आने वाले डीजीपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में बदलाव किया जाएगा।

Share:

  • कोरोना से माइक्रोसाफ्ट के ‘क्लाउड’ बिज़नेस में इज़ाफ़ा

    Thu Jul 23 , 2020
    नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते माइक्रोसाफट क्लाउड बिज़नेस में अप्रैल-जून तिमाही में अप्रत्याशित इज़ाफ़ा हुआ है. माइक्रोसाफ्ट कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि कोरोना महामारी से उसके एक फ़्लैगशिप प्रोडेक्ट ‘क्लाउड कम्प्यूटिंग’ में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है. ‘स्टे एट होम’ के अंतर्गत काम करने से ई-मेल और वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved