img-fluid

Gujarat : महाशिवरात्रिः प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव जी की लाइव आरती के ऑनलाइन दर्शन Koo App पर

March 01, 2022

महाशिवरात्रि के मौके पर देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। इस महत्वपूर्ण दिन दुनिया भर में मौजूद भक्तों के लिए देवों के देव महादेव के पहले ज्योतिर्लिंग यानी सोमनाथ स्थित श्री सोमनाथ महादेव जी की लाइव आरती के साथ ही दर्शन कू ऐप पर किए जा सकते हैं।

इस संबंध में देश के प्रमुख मंदिर सोमनाथ ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल  के जरिये अपने पेज की पहली पोस्ट पर श्री सोमनाथ महादेव जी के लाइव दर्शन दिए जा रहे हैं।

वहीं, सोमनाथ मंदिर ने अपनी दूसरी कू पोस्ट में लिखा, “पञ्चाक्षरमिदं पुण्यं यः पठेच्छिव सन्निधौ। शिवलोकमवाप्नोति शिवेन सह मोदते॥
जो शिव के समीप इस पंचाक्षप का पाठ करते हैं, वे शिव के निवास को प्राप्त करेंगे और आनंद लेंगे।

ॐ नमः शिवाय मंत्र का वर्णन शिव पुराण में है, यह मंत्र का जाप महा शिवरात्रि के दिन करना श्रेष्ठ माना जाता है। और खासकर ज्योर्तिलिंग में यह मंत्रजाप करना उत्तम माना जाता है।
आओ हम से मिलकर इस महाशिवरात्रि की मध्यरात्रि को श्री सोमनाथ ट्रस्ट के सोशल मीडिया के माध्यम से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव जी को ऑनलाइन ॐ नमः शिवाय पंचाक्षर मंत्रजाप अर्पण करें और महादेव की कृपा प्राप्त करें।”

इतना ही नहीं, मंदिर ने अपनी पोस्ट के अंत में इसका वक्त भी बताया। यानी 1 मार्च 2022 को यूजर्स मध्यरात्रि को 12 बजे श्री सोमनाथ महादेव जी के दर्शन करने के साथ ही इसमें शामिल हो सकेंगे।

Share:

  • इंदौर की महिला का ग्वालियर में रक्तरंजित शव मिला

    Tue Mar 1 , 2022
    जिसके साथ रहती थी लिव इन में, वह शेफ फरार इंदौर।  इंदौर (Indore) की एक महिला (Female) की ग्वालियर (Gwalior) की एक इमारत के फ्लैट (Flat) में खून से सनी लाश (Corpse) मिली। मामला हत्या (Murder) का है। वह जिस शेफ के साथ रहती थी, वह फिलहाल फरार है। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) से मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved