img-fluid

गुजरात-राजस्थान सीमा सील, बसों के प्रवेश पर भी लगा प्रतिबंध 

May 10, 2021
अंबाजी/अहमदाबाद। कोरोना Corona के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिकांश राज्य सरकारें लॉकडाउन (Lockdown) की ओर बढ़ रही हैं। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) में 14 दिन की तालाबंदी को देखते हुए राजस्थान और गुजरात की सीमा को 10 मई से 24 मई तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
राजस्थान जाने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर (RT-PCR) निगेटिव रिपोर्ट नकारात्मक होने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है।

दरअसल, राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य में 14 दिन के लिए तालाबंदी कर दी है। बनासकांठा के तीर्थ स्थल अंबाजी के पास केवल छह किमी दूरी पर राजस्थान की सीमा है। राजस्थान सीमा चेक पोस्ट पर आज से सीमा सील कर दी गई है। सभी वाहनों को अंबाजी के पास छपरी चेकपोस्ट पर रोक दिया गया था। गुजरात एसटी कॉर्पोरेशन की बसों को भी राजस्थान में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, आवश्यक माल वाहनों और निजी वाहनों के यात्रियों को राजस्थान में प्रवेश करने से पहले अपने कोरोना आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने पर उन्हें 15 दिन के लिए राजस्थान में एकांतवास में रहना होगा।

 

Share:

  • जनअभियान परिषद समाज और शासन की बीच महत्वपूर्ण कड़ी: मंत्री डॉ.यादव

    Mon May 10 , 2021
    उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव (Minister Dr. Mohan Yadav) मप्र जनअभियान परिषद  (MP Public Campaign Council) के मैं भी कोरोना वॉलेंटियर अभियान (Corona Volunteer Campaign) के अन्तर्गत सिंहस्थ मेला (Simhastha Mela) कार्यालय के सभाकक्ष में वार्ड संयोजक और सह-संयोजक के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनअभियान परिषद के सदस्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved