img-fluid

पाटनीपुरा रोड पर आज गुमटी वालों की शामत

January 12, 2022

सुबह-सुबह निगम के अमले ने कई गुमटियां जब्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजीं
इंदौर।  पिछले तीन दिनों से पाटनीपुरा (Patnipura) से भमोरी (Bhamori) तक की सडक़ को कब्जामुक्त करने का अभियान चल रहा है। पहले दौर में वहां सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी हटाई गई। इसके बाद दुकानदारों से लेकर मंडी व्यवसायियों के कब्जे (Occupation) हटाए गए और आज सुबह निगम (Corporation) की टीमों ने सडक़ किनारे (Roadside) लगी कई गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की।


सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडियों (vegetable markets) को हटाने का अभियान निगम द्वारा लगातार चलाया जा रहा है, ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic system) बेहतर हो सके। इसके लिए निगम टीमें रोज अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई कर रही हैं। पिछले तीन दिनों से पाटनीपुरा की सब्जी मंडी के व्यापारियों को भंडारी ब्रिज (Bhandari bridge) के बोगदों और राजकुमार ब्रिज (Rajkumar bridge) के आसपास जगह दी गई है। कल टीम ने वहां कब्जे हटाने की कार्रवाई की थी और दुकानों के बाहर तक बनाए गए शेड हटाए थे। आज सुबह निगम उपायुक्त लता अग्रवाल, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे और अन्य निगम अधिकारी रिमूवल गैंग (Removal gang) के साथ क्षेत्र में पहुंचे और पाटनीपुरा चर्च के समीप एवं अन्य स्थानों से करीब एक दर्जन गुमटियां हटाईं। गुमटियां फुटपाथों पर लगा ली गई थीं। आज भी कार्रवाई के दौरान गुमटियां हटाने को लेकर खासा विवाद होता रहा। जब्त की गई गुमटियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि लगातार क्षेत्र मेंं चौकसी की जा रही है और निगम की पीली जीपों से मुनादी कर सडक़ पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी व्यापारियों को दी जा रही है।

Share:

  • Honor ने लॉन्‍च की अपनी नई स्‍मार्टवाच, सिंगल चार्ज में चलेगी 14 दिन, जानें कीमत

    Wed Jan 12 , 2022
    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपनी नई Honor Watch GS 3 स्‍मार्टवाच को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया वियरेबल 3D कर्व्ड ग्लास व स्टेनलैस स्टील बॉडी के साथ आता है। हॉनर वॉच जीएस 3 में 8-channel photoplethysmography (PPG) हार्ट-रेट मॉनिटर दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved