img-fluid

ग्वालियर में पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी पर किया ताबड़तोड़ हमला, पैर में घुसा दी तलवार

July 13, 2025

ग्‍वालियर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर शहर (Gwalior City) में एक शख्स के ऊपर खून सवार हो गया और चरित्र शंका में उसने अपनी पत्नी (Wife) के ऊपर तलवार से ताबड़तोड़ हमला करते हुए उसे बुरी तरह घायल दिया। इस दौरान उसने पत्नी पर छह से ज्यादा वार किए और आखिरकार तलवार को उसके पैरों में घुसा हुआ छोड़कर फरार हो गया। महिला को गंभीर अवस्था में शहर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, जहां डॉक्टरों का एक पैनल देर शाम तक उसके पैरों में फंसी हुई तलवार निकालने की कोशिश में लगा हुआ था। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही घंटों में आरोपी पति अमित जाधव को रोशनीघर के पास हैलीफेड कॉलोनी से हिरासत में ले लिया। महिला के परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुद दूसरी शादी कर चुका है, लेकिन काम करने की वजह से पत्नी के चरित्र पर शक करता है।

पीड़िता का नाम सपना यादव है और अमित के साथ उसकी शादी 17 मई 2010 में हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच बीते कई वक्त से विवाद चल रहा था और अमित काफी समय से बीवी-बच्चों से अलग रह रहा था। इसी बीच उसे पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा और वह शनिवार सुबह अचानक घर पर आया और सपना पर तलवार से हमला कर दिया.

उधर सपना के घरवालों ने विवाद की जानकारी देते हुए बताया कि अमित जाधव ने खुद दूसरी शादी कर ली है, और इसी बात को लेकर बीते कई महीनों से दोनों के बीच विवाद हो रहा था। इसी बीच शनिवार सुबह हेलीपैड कॉलोनी के पास जब उसने अपनी पहली पत्नी सपना को अकेला पाया, तो ताबड़तोड़ तलवार से हमला कर दिया। परिवार के मुताबिक अब सपना अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।


सपना के घरवालों ने बताया कि दोनों की शादी 17 मई 2010 को ग्वालियर में हुई थी। उन्होंने मराठा समाज की विवाह पुस्तिका में अमित को देखकर रिश्ता पक्का किया था और सामूहिक विवाह सम्मेलन में दोनों का विवाह कराया था। दोनों को दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी 14 वर्षीय अनुष्का और बेटा 10 वर्षीय राधे है। परिजनों के मुताबिक अमित मकान बनाने के ठेके लेने का काम करता था, लेकिन बीच-बीच में काम छोड़ देता था।

घायल सपना जाधव के भाई सुलेराव ने बताया कि ‘बहन के पति अमित ने तीन महीने पहले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक अन्य महिला से शादी कर ली है और पिछले तीन महीनों से वह वहीं रह रहा था। ऐसे में घर चलाने और बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी सपना पर आ गई थी, और इसी वजह से उसे घर से निकलकर काम पर जाना पड़ रहा था। लेकिन इससे अमित उसके चरित्र पर शक करने लगा।’

भाई ने आगे बताया कि ‘सपना के काम करने से नाराज अमित ने दो दिन पहले मुझे धमकाया था और कहा था कि यदि सपना कहीं काम करने गई तो वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद से परिवार में दहशत फैल गई थी।’ उधर मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी अवधेश कुशवाह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share:

  • राजस्थान : जयपुर के रामगंज इलाके में तनाव, महिला से छेड़छाड़ के बाद दो समुदायों के बीच हुआ पथराव

    Sun Jul 13 , 2025
    जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के संवेदनशील माने जाने वाले रामगंज (Ramganj) इलाके में शनिवार को दो समुदायों के बीच अचानक पथराव (stone pelting) हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया. यह घटना बाबू का टीका इलाके में उस समय हुई जब एक महिला के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved