img-fluid

हॉन्ग कॉन्ग के हैकर्स ने दिल्ली AIIMS का सर्वर किया हैक, चीन का हाथ होने का शक!

December 02, 2022

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के टेक सिस्टम पर हुए साइर अटैक में बड़ी संख्या में मरीजों का मेडिकल डेटा चोरी हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, इसके पीछे चीन का हाथ हो सकता है. यह भी खबर है कि हैकिंग को हॉन्ग-कॉन्ग से हो सकता है कि अंजाम दिया गया हो. हैकरों द्वारा किए गए संदिग्ध साइबर अटैक में कुल पांच मुख्य सर्वरों को निशाना बनाया गया था. चुराए गए डेटा को संभवतः डार्क वेब यानी हिडेन इंटरनेट पर बेचा गया था.

इस बीच 9वें दिन भी अस्पताल का सर्वर डाउन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी किए गए डेटा के लिए डार्क वेब पर सर्च किए गए थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि डार्क वेब पर ऐसे 1600 सर्चेस पाए गए हैं, जो एम्स मरीजों के डेटा से संबंधित थे. बताया जा रहा है कि चोरी किए गए डेटा में पॉलिटिशियन, मशहूर हस्तियों और वीवीआईपी लोगों का मेडिकल डेटा शामिल है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एम्स में कुल पांच सर्वर थे, जिन्हें हैक किया गया था.


सिर्फ पैसे की उगाही के लिए हैकिंग का दावा
आईएफएसओ के सूत्रों ने बताया कि हॉन्ग-कॉन्ग के हैकरों ने हैकिंग को अंजाम दिया है. हालांकि इसकी जांच अभी भी जारी है. इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि हैकर्स ने मख्य रूप से पैसे की उगाही के लिए इस हैकिंग को अंजाम दिया हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों से सुझाव मांगे गए हैं. इसके अलावा, ई-अस्पताल सेवाओं को फिर से शुरू करने और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए एम्स में एक मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) को भी नियुक्त किया जा रहा है.

अस्पताल में बंद इंटरनेट सेवा, कागजों पर हो रहा काम
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अलावा, भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन), दिल्ली साइबर अपराध विशेष प्रकोष्ठ सहित विभिन्न एजेंसियां रैंसमवेयर हमले की जांच कर रही हैं. रैंसमवेयर हमले की वजह से कंप्यूटर तक पहुंच बाधित हो जाती है. जांच एजेंसियों की सिफारिशों के मुताबिक, अस्पताल में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि बाह्य रोगी, भर्ती रोगी और प्रयोगशाला सहित सभी अस्पताल सेवाओं को कागजी रूप से प्रबंधित किया जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को, अधिकारियों ने बताया कि सर्वर पर ई-अस्पताल डेटा बहाल कर लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक डेटा बहाली और सर्वर को दुरुस्त किए जाने का काम जारी है.

Share:

  • कानपुर में पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड के सामने सरेंडर किया फरार सपा विधायक ने

    Fri Dec 2 , 2022
    कानपुर । समाजवादी पार्टी (SP) के फरार विधायक (Absconding MLA) इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान (Irfan Solanki and his brother Rizwan) ने शुक्रवार को कानपुर में (In Kanpur) पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड के सामने (In front of Police Commissioner B.P.Jogdand) सरेंडर कर दिया (Surrendered) । विधायक के साथ उनकी पत्नी नसीमा और बच्चे भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved