
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदान में ठंड
भोपाल। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल (Himachal) के पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी (snowfall) के चलते जहां समूचा उत्तर भारत शीतलहर (cold wave) की चपेट में है, वहीं ठिठुरन (chill) भी बढ़ गई है। गुलमर्ग (Gulmarg) में तापमान -0 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं लेह में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि भोपाल (Bhopal), इंदौर(Indore), जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम (weather) का मिजाज बदलेगा। अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश (rain) के साथ-साथ ओलावृष्टि (hail) की भी चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कई जिलों में पाला पडऩे से सैकड़ों एकड़ फसल (crop) बर्बाद हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved