img-fluid

हज यात्रियों के हाथ में होगा एक आपातकालीन बटन, जानिए क्या है इसका काम

January 25, 2026

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने हज यात्रियों (Hajj Pilgrims) को लेकर बड़ी जानकारी दी है। अंसारी ने कहा कि इस साल हज यात्रियों को हाथ में पहनने वाला एक विशेष ‘बैंड’ दिया जाएगा, जिसमें आपातकालीन बटन होगा। इससे प्राधिकारी उनकी सुरक्षा के लिए उन पर नजर रख सकेंगे।

अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हज यात्रियों को बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 2026 में भारत से लगभग 1.25 लाख लोगों के हज यात्रा पर जाने की संभावना है। अभी प्रत्येक 150 जायरीनों के लिए एक हज इंस्पेक्टर होता है।


  • उन्होंने कहा, ‘इस बार की एक नई पहल के तहत प्रत्येक हज यात्री को आपातकालीन बटन वाला एक विशेष ‘बैंड’ दिया जाएगा। इसके माध्यम से प्रत्येक यात्री की निगरानी की जा सकेगी।’ अंसारी ने कहा कि डिजिटल उपकरणों और AI का लाभ उठाते हुए सरकार हज यात्रा के दौरान जायरीनों के लिए सुचारू प्रबंधन और बेहतर सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

    उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि हज यात्रियों को बेहतर व्यवस्था और सहूलियत मिले। केंद्र सरकार ने इसके लिए मेरी अगुवाई में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई है।’ अंसारी ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के मक्का जाकर पिछले दिनों हज यात्रा 2026 की व्यवस्था की समीक्षा की है।

    Share:

  • हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    Sun Jan 25 , 2026
    शिमला । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने हिमाचल प्रदेशवासियों को (To the People of Himachal Pradesh) प्रदेश के स्थापना दिवस पर (On State’s Foundation Day) शुभकामनाएं देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की (Best wishes and wish for Golden Future) । राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक एक्स हैंडल ने एक पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved